सीहोर न्यूज दर्पण के क्राईम अपडेट में पढे – यातायात नियमों की अवहेलना , डम्फर चालकों पर कार्यवाही 73 वाहन चालकों से वसूला गया 1 लाख 32 हजार 250 समन शुल्क

सीहोर न्यूज दर्पण के क्राईम अपडेट में पढे – यातायात नियमों की अवहेलना , डम्फर चालकों पर कार्यवाही 73 वाहन चालकों से वसूला गया 1 लाख 32 हजार 250 समन शुल्क
यातायात नियमों की अवहेलना करते हुए वाहन चलाने वालों के खिलाफ शाहगंज पुलिस की विशेष मुहिम के अंर्तगत 73 वाहन चालको पर कार्रवाई की जाकर उनसे 1 लाख 32 हजार 250 रुपए का समन शुल्क वसूल किया गया हंै।
पुलिस अधीक्षक श्री एसएस चैहान के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सीहोर के मार्गदर्शन तथा एसडीओपी बुदनी के नेतृत्व में थाना प्रभारी शाहगंज निरीक्षण अरुणा सिंह द्वारा डम्फर चालकों द्वारा तेजी व लापरवाही से वाहन चलाकर होने वाली सडक़ दुर्घटनाओं की रोकथाम हेतु डम्फर चालकों के विरूद्ध यातायत नियमों का उल्लधन करने वाहन को तेजगति से चलाने वाले लगभग 73 डम्फर/ट्रक एवं ट्रेक्टर चालको के विरूद्ध कार्यवाही करते हुये 1 लाख 32 हजार 250 रुपये का समन शुल्क वसूल किया गया। उक्त कार्यवाही में निरीक्षक अरूणा सिंह, उनि. पी.एन. यादव, उनि. भरत कटारा, पउनि. दीपक जामोद, सउनि. राजेन्द्र उइके, आरक्षक नरेन्द्र चैरे, दिनेश गठोले, सोमेश, राजेश तैकाम की उल्लेखनीय भूमिका रही ।
यातायात नियमों का उल्लंधन करने वाले डम्फर एवं ट्रक, ट्रेक्टर चालकों के विरूद्ध उक्त मुहिम आगे भी लगातार जारी रहेगी।

अवैध हथियार रखने वाले चार गिरफतार:-
थाना कोतवाली पुलिस ने इन्द्रानगर निवासी 24 वर्षीय कुलदीप पिता भगवान सिंह लोधी को अवैध रूप से छुरी सहित गिरफतार कर आम्र्स एक्ट के तहत कार्यवाही की हैं ।
थाना बुदनी पुलिस ने सार्वजनिक स्थान पर छुरी रखे पाये जाने पर पातलखो निवासी मुकेश पिता अभयराम मीणा को गिरफतार कर आम्र्स एक्ट के तहत कार्यवाही की हैं ।
शाहगंज पुलिस ने शिव मंदिर के पास शाहगंज से स्थानीय शाहगंज निवासी मदन पिता चरणलाल केवट को गिरफतार कर उसके कब्जे से छुरी जप्त कर आम्र्स एक्ट के तहत कार्यवाही की हैं ।
थाना मण्डी पुलिस ने चांदबड़ काालोनी निवासी चन्दन उर्फ चन्दर आ. सुनील कुचवंदिया को गिरफतार कर उसके कब्जे से छुरी जप्त कर आम्र्स एक्ट के तहत कार्यवाही की हैं ।
14 जुआरी गिरफतार, दस हजार रूपये जप्त:-
थाना दोराहा पुलिस ने रकीब के घर के सामने खंडर दोराहा से ताश पत्तों से हारजीत का दाव लगाकर जुआ खेल रहे रकीम पिता रफीक अंसारी, सलीम पिता मुस्ताक पठान निवासीगण दोराहा को गिरफतार कर इनके कब्जे से 1080/-रूपये जप्त कर जुआ एक्ट के तहत कार्यवाही की हैं।
थाना श्यामपुर पुलिस ने इमलीखेड़ा पेट्रोल पम्प के पास से जुआ खेलते पाये जाने पर सुनील पिता फते सिंह , लक्ष्मीनारायण पिता हेमराज धनगर, कमलेश पिता बद्री प्रसाद निवासी श्यायमपुर को गिरफतार कर इनके कब्जे ये 4010/-रूपये नगदी एवं ताश पत्ते जप्त कर जुआ एक्ट के तहत कार्यवाही की हैं ।
एक अन्य स्थान पर छापा मारकर कार्यवाही करते हुये महादेव ढाबा के पास श्यामपुर से जुआ खेलते पाये जाने पर रामचरण पिता देवकरण, कमल पिता जगन्नाथ, धनश्याम पिता भंवरलाल निवासगीण श्यामपुर को गिरफतार कर इनके कब्जे से 4040/-रूपये जप्त कर जुआ एक्ट के तहत कार्यवाही की हैं ।
थाना कोतवाली पुलिस ने सैकड़ाखेड़ी जोड़ के पास से जुआ खेल रहे राजू राठौर निवासी राठौर मोहल्ला गंज, जब्बार खाॅ , मसरफ खाॅ निवासी सैकड़ाखेड़ी को गिरफतार कर इनके कब्जे से 470/-रूपये एवं सैकड़ज्ञखेड़ी भट्टो के पास से पंकज प्रजापति, अफजल खाॅ, कल्लू खाॅ निवासी सैकड़ाखेड़ी को गिरफतार कर इनके कब्जे से 560/-रूपये नगदी एवं ताश पत्ते जप्त कर जुआ एक्ट के तहत कार्यवाही की हैं ।
सटोरिया गिरफतार:-
थाना कोतवाली पुलिस ने अवैध रूप से सट्टा लिखते पाये जाने पर बसोड़ मोहल्ला गंज सीहोर निवासी प्रफूल गोस्वामी आ. तुलसीदास को गिरफतार कर इनके कब्जे से 490/-रूपये नगदी एवं सट्टा पर्ची जप्त कर सट्टा एक्ट के तहत कार्यवाही की हैं ।
अंग्रेजी एवं देशी अवैध शराब जप्त:-
अवैध रूप से देशी शराब रखे पाये जाने पर अहमदपुर पुलिस ने हिनोती निवासी मुकेश पिता प्रेमनारायण प्रजापति के कब्जे से 14 क्वाटर, थाना बिलकिसगंज पुलिस ने ग्राम बलोड़िया निवासी मनोज पिता इन्दर सिंह कोरकू के कब्जे से 18 क्वाटर, आष्टा पुलिस ने ग्राम गाडराखेड़ी निवासी हाकम सिंह पिता बापू सिंह राजपूत के कब्जे से 17 क्वाटर, बमुलिया भाटी निवासी नारायण सिंह आ. बापू सिंह के कब्जे से 16 क्वाटर,जावर पुलिस ने ग्राम आमला जोड़ डोडी निवासी बजे सिंह पिता रमसिंह कलार के कब्जे से 19 क्वाटर, दोराहा पुलिस ने सरखेड़ा निवासी राजेन्द्र प्रजापति आ.ब्रजलाल प्रजापति के कब्जे से 16 क्वाटर तथा नसरूल्लागंज पुलिस ने ग्राम पाण्डागांव निवासी राहुल पिता रामाधार केवट के कब्जे से 10 क्वाटर अंग्रेजी एवं 6 वीयर की बोतल जप्त कर आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही की हैं ।
सार्वजनिक स्थान पर शराब का सेवन पर कार्यवाही:-
थाना मण्डी पुलिस ने सनातन ढाबा इन्दौर रोड से जहाॅगीरपुरा निवासी राजू पिता खूबलाल लोधी 24 साल को सार्वजनिक स्थान पर शराब का सेवन करते पाये जाने पर गिरफतार कर आबकारी एक्ट की धारा 36-ए के तहत कार्यवाही की हैं ।
मवेशियों से भरी वाहन जप्त:-
थाना सिद्धिकगंज पुलिस ने मुखविर की सूचना पर खाचरोद सहायता केन्द्र के सामने से पीकप वाहन क्रमांक एमपी-04-जीए-5378 को रोककर चेक करने पर उसमें 4 केड़े रस्सी से कु्ररूतापूर्वक बंधे पाये जाने पर आरोपी राजेश आ. रामगोपाल प्रजापति निवासी गाड़ागांव थाना सतवास जिला देवास, रईस खाॅ पिता गब्बू खाॅ निवासी बीचकुंआ थाना सतवास देवास को गिरफतार कर गौवंश प्रति. अधिनियम के तहत कार्यवाही की गई । आरोपियों को न्यायालय पेश किया जहाॅ उन्हें न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया ।
वर्षो से फरार तीन स्थाई वारंटी गिरफतार:-
जिले के इछावर एवं कोतवाली पुलिस ने तीन स्थाई वारंटियों को गिरफतार करने में सलफता प्राप्त की हैं ।
जानकारी के अनुसार थाना इछावर पुलिस ने वर्ष 2014 से वन अधिनियम के मामले में फरार स्थाई वारंटी कालू आ. राम सिंह कोरकू निवासी बलोड़िया एवं दिनेश आ. चरण सिंह कोरकू निवासी बलोड़िया थाना बिलकिसगंज को गिरफतार करने में सफलता प्राप्त की हैं ।
कोतवाली पुलिस ने चोरी के मामले में वर्ष 2013 से फरार मुकेश आ. महेश राठौर निवासी माता मंदिर गंज सीहोर को गिरफतार करने में सफॅलता प्राप्त की हैं ।
सड़क हादसे:-
थाना नसरूल्लागंज अन्तर्गत रूजनखेड़ी टप्पर मेन रोड रूजनखेड़ी के पास कार क्रमांक एमपी-04-सीजे-5370 के चालक ने अपने वाहन को अनियंत्रित गति से चलाते हुये रामभेरास निवासी बोरखेड़ाकलां की बाइक में टक्कर मारकर घायल कर दिया ।
थाना आष्टा अन्तर्गत मनाखेड़ी जोड़ के पास बाइक क्रमांक एापमी-13-जीव्ही-6203 के चालक ने अपने वाहन को अनियंत्रित गति से चलाते हुये पार्वती पत्नी धूल सिंहउम्र 50 साल निवासी कोठरी को टक्कर मारकर घायल कर दिया ।

अलग-अलग कारणों से तीन की मौत:-
थाना नसरूल्लागंज अन्तर्गत आने वाले ग्राम पाड़लिया में रहने वाले 45 वर्षीय अमर सिंह पिता मोजीराम ने अज्ञात कारणों के चलते सल्फास की गोली खाने से उपचार हेतु हमदिया अस्पताल भर्ती कराया गया था जहाॅ पर उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई । सूचना पर नसरूल्लागंज पुलिस लने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी।
थाना मण्डी अन्तर्गत आने वाले ग्राम बिसनखेड़ा निवासी महेन्द्र पिता बावल सिंह 25 साल की संग्रामपुर जो़ के पास एक्सीडेन्ट में आई चोटों के कारण मौत हो गई । सूचना पर मर्ग कायम कर जांच में लिया गया । बताया जाता कि मृतक स्वंय गाड़ी चला रहा था और अनियंत्रित होकर गिर गया जिससे उसकी मौत हो गई ।
थाना बुदनी अन्तर्गत मुतलाई निवासी नीतेश आ. कृष्णा 25 साल को पानी में गिरने डुबने के कारण उपचार हेतु जिलाअस्पताल होशंगाबाद में भर्ती कराया गया था जहाॅ उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई ।

error: Content is protected !!