भोपाल लोकसभा पर्यवेक्षक ने की कांग्रेस कार्यकर्ताओं से भेंटपार्टी के निष्ठावान कार्यकर्ता को मिलेगा लोकसभा का टिकटसीहोर। अबकी बार कांग्रेस का उम्मीदवार बड़े नेताओं की पसंद का नहीं, कार्यकर्ताओं की पसंद का होगा। आप सब की मंशा जानने के लिए ही पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी ने मुझे आप सबके पास भेजा है। सोमवार को यह बात लोकसभा चुनाव के लिए कार्यकर्ताओं की नब्ज टटोलने आए भोपाल लोकसभा पर्यवेक्षक रहीम भाई सोरा ने कार्यकर्ताओं और कांग्रेस पदाधिकारियों से शहर के बस स्टैंड स्थित जिला कांग्रेस कमेटी में भेंट की।इस संबंध में जिला कांग्रेस कमेटी के जिलाध्यक्ष रतन सिंह ठाकुर ने बताया कि सोमवार को भोपाल लोकसभा पर्यवेक्षक रहीम भाई सोरा ने बस स्टैंड स्थित जिला कांग्रेस कमेटी में भेंट की इस मौके पर सेक्टर प्रभारियों, मंडलम पदाधिकारियों सहित अन्य कार्यकर्ताओं से आगामी लोकसभा चुनाव से पहले बूथ पर कांग्रेस को मजबूत करने था उम्मीदवार के संबंध में चर्चा की।
सीहोर : निष्ठावान कार्यकर्ता को मिलेगा लोकसभा का टिकट- कांग्रेस पर्यवेक्षक

Leave a Reply