निर्वाचन ड्यूटी में लापरवाही बरतने पर 5 निलंबित
सीहोर 16 मई,2019
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री गणेश शंकर मिश्रा ने निर्वाचन ड्यूटी में लापरवाही बरतने वाले 5 व्यक्तियों को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है।
पीठासीन अधिकारी बकतरा, शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के वरिष्ठ अध्यापक श्री राजेन्द्र सिंह चौहान, मतदान अधिकारी-3 जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक के लिपिक श्री प्रमोद कुमार जैन, पीठासीन अधिकारी नसरुल्लागंज, जनपद पंचायत के पंचायत समन्वयक श्री शंकरलाल धनवरे, मतदान अधिकारी-2 मरदानपुर, शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के सहायक अध्यापक श्री मोहन सिंह कीर एवं मतदान अधिकारी-1 जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक बुदनी के सहायक लेखापाल श्री मनोज विजयवर्गीय के विरुद्ध लोकसभा निर्वाचन जैसे अतिमहत्वपूर्ण कार्य में अनुपस्थित होने पर निलंबन की कार्यवाही की गई है।
Leave a Reply