सीहोर/नसरुल्लागंज : फिट इंडिया कैम्पेन के तहत साईकल रैली का हुआ आयोजन।

कलेक्टर महोदय श्री अजय गुप्ता एवं पुलिस अधीक्षक महोदय श्री शिशेंन्द्र सिंह चौहान के मार्गदर्षन में खेल और युवा कल्याण विभाग सीहोर द्वारा फिट इंडिया कैम्पेन अंतर्गत दिसम्बर 2020 के अंतर्गत विकासखंड नसरूल्लागंज में सायकल रैली का आयोजन दिनांक 27.12.2020 को उत्कृष्ट विद्यालय मैदान नसरूल्लागंज से किया गया जिसका शुभारंभ थाना प्रभारी श्री राहुल राजपूत एवं श्री सचिन त्रिवेदी ने हरी झंडी दिखाकर किया । उक्त कार्यक्रम में बालक/बालिका एवं युवाओं ने भाग लिया । इस अवसर पर खेल कोच श्री नीलमणी सिंगर, सुजाता कुषवाह युवा समन्वयक नसरूल्लागंज, श्री सतीषचंद्र, श्री लारा, सुनील पंवार, प्रबल अग्रवाल, पवन मालवीय, अजय चौहान आदि उपस्थित रहे ।