सीहोर : नवागत एस.पी.ने की सर्जरी,आधा दर्जन पुलिस निरीक्षक इधर से उधर,

सीहोर न्यूज़ दर्पण
नवांगत पुलिस अधीक्षक एसएस चौहान के आदेशानुसार जिले के 6 पुलिस निरीक्षकों का स्थानांतरण जिले के ही अन्य थानों मे किया गया।
जानकारी अनुसार थाना प्रभारी कोतवाली सीहोर संध्या मिश्रा को थाना प्रभारी बुदनी,थाना प्रभारी मंडी सीहोर अरुणा सिंह को थाना प्रभारी शाहगंज,थाना प्रभारी बुदनी मनोज मिश्रा को थाना प्रभारी कोतवाली सीहोर,थाना प्रभारी शाहगंज मनोज दुबे को थाना प्रभारी मंडी सीहोर,योगेन्द्र यादव रक्षितकेंद्र सीहोर को थाना प्रभारी जावर एवं थाना प्रभारी श्यामपुर नरेन्द्र कुलस्ते को थाना प्रभारी सिद्दीकगंज नियुक्त किया गया है।
यह पहला अवसर है जब किसी एसपी के जिले मे आमद दर्ज करते ही इतने बड़े पैमाने पर पुलिस इंस्पेक्टर इधर से उधर हुए हों। लेकिन फिर भी कुछ थानाप्रभारी वीवादोंं में घिरे होने के बाद भी यथावत क्यो है या ,,,,