दो लाख का अवैध मादक पदार्थ गॉजा मय कार के जप्त, तीन पुरूष आरोपी एवं दो महिला गिरफतार
थाना दोराहा पुलिस ने आचार संहिता को दृष्टिगत रखते हुये पुलिस मुख्यालय भोपाल द्वारा चलाये जा रहे विशेष अभियान के दौरान दिनांक 22.03.19 को पुलिस अधीक्षक श्री एस.एस.चौहान के निर्देशन में व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सीहोर श्री समीर यादव के मार्गदर्शन एवं एसडीओपी श्री एस.एन चौधरी के दिशा निर्देशन पर निरीक्षक रविन्द्र चावरिया के नेतृत्व में थाना दोराहा की विशेष टीम जिसमें सउनि. मुकेश सिंह, राजेश यादव, साहेबलाल, विजय भाटी, प्रआर. देवीप्रसाद, आर. वीरेन्द्र, राजेश, भागीरथ, मोहन, उमेश,सचिन, प्रेमनारायण एवं महिला आरक्षक आकांक्षा को शामिल किया गया । मुखविर की सूचना के आधार पर भोपाल तरफ से इण्डिगो कार क्रमांक एमपी-07-ई-8695 से अवैध मादक पदार्थ गांजा आने की सूचना पर एस.एस.टी. पाइंट सोनकच्छ एनएच-12 पर पहुंचकर सुनियोजित तरीके से घेराबंदी कर कार के आने पर रोककर चेक करने पर कार में थेलों में 20 किलो अवैध मादक पदार्थ गांजा रखा पाया गया । कार में सवार तीन पुरूष एवं दो महिला सवार थी जिनका नाम पता पूछने पर उनके द्वारा ग्राम रोजानी थाना सुआसरा जिला मंदसौर निवासी श्याम सिंह पिता प्रताप सिंह सोधिया 26 साल, कल्याण पिता गोपाल मोची 40 साल निवासी गोर्वधनपुरा रोड वार्ड न. 16 रामगंज मण्डी जिला लोटा(राजस्थान), निशार खॉ पिता बाबू खॉ 40 साल निवासी करीम बक्श कालोनी छोला रोड भोपाल एवं दो महिलाये सवार थी जिन्हें विधिवत गिरफतार कर इनके कब्जे से 20 किलो गॉजा कीमती दो लाख रूपये एवं इंडिगो कार की.दो लाख रूपये की जप्त कर एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्यवाही की गई । उक्त कार्यवाही करने वाली टीम को पुलिस अधीक्षक द्वारा नगद पुरस्कार से पुरस्त करने की घोषणा की हैं।

सीहोर/दोराहा:- दो लाख का अवैध मादक पदार्थ गॉजा मय कार के जप्त, तीन पुरूष एवं दो महिला हिरासत में।
by
Tags:
Leave a Reply