श्यामपुर दोराहा।से वसीम खान की रिपोर्ट।
छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल भोपाल लोकसभा के कांग्रेस प्रत्याशी दिग्विजय सिंह के पक्ष में वोट मांगते हुए सीहोर विधानसभा के ग्रामों चरनाल में सभा को संबोधित
छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने नरेन्द्र मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि केंद्र सरकार हर मोर्चें पर विफल रही है। न रोजगार दे पाए और जनता से पांच साल पहले किए गए वादे पूरे नहीं किए।
तभी चुनाव में भाजपा को सेना के नाम पर वोट मांगना पड़ रहा है। 23 मई के बाद मोदी सरकार की विदाई तय है और देश में फिर से यूपीए की सरकार बनने जा रही है।
बघेल ने कहा कि जम्मू-कश्मीर में परिंदा भी नहीं मार सकता तो फिर इतनी मात्रा में विस्फोटक सामग्री कहां से आई, जिससे पुलवामा हमला हो गया।
Leave a Reply