देश भक्ति जागृती एवं पुलवामा के शहिदो को श्रद्वांजली अर्पित करने
“भारतीयम” कार्यक्रम का आयोजन आज
आमजन भी हो सकेंगे शामिल
सीहोर 02 मार्च,2019
आज 03 मार्च 2019 सायं 06:00 बजे राष्ट्र प्रेम एवं शहीदो के बलिदान तथा सैनिकों के शौर्य को समर्पित कार्यक्रम भारतीयम का आयोजन टाउन हाल मे किया जायेगा। कार्यक्रम का मुख्य उददेश्य देशभक्ति की भावना जागृत करना, पुलवामा के शहीदो को श्रद्वांजली अर्पित करना तथा देश के शौर्य को सलामी देना है। स्थानीय गायन दल (ऑकेस्ट्रा) द्वारा देशभक्ति गीतों की प्रस्तुति दी जायेगी।
इस कार्यक्रम में वरिष्ठ स्वंतत्रता संग्राम सेनानी, जनप्रतिनिधि, समाजसेवी, लेखक साहित्यकार, कलाकर, गणमान्य नागरिक एवं युवा आमंत्रित है।
Leave a Reply