सीहोर : देशी कट्टा ,दो कारतूस सहित आरोपी गिरफतार मोटर सायकल जप्त

देशी कट्टा ,दो कारतूस सहित आरोपी गिरफतार मोटर सायकल जप्त
लोकसभा चुनाव के मद्देनजर पुलिस अधीक्षक श्री एस.एस.चौहान के निर्देशन में अति.पुलिस अधीक्षक सीहोर श्री समीर यादव एवं एस.डीओपी बुधनी श्री एस.एस.पटेल के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी शाहगंज निरीक्षक अरुणासिंह , उनि पी.एन.यादव को मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि एक 25 साल का सावले रंग का लङका जो ओरेंज कलर की टी शर्ट पहने है, होण्डा साईन मोटर साईकल जिस पर आगे पिछे नबंर नही है बान्द्राभान तरफ से काफी तेजी स्पीड से शाहगंज तरफ आ रहा है,वह अपने पास अवैध देशी कट्टा कमर मे खोसे हुये है,उसको रोककर तलाशी लेने पर सफलता मिल सकती है, सूचना की तस्दीक हेतु थाने से उनि पी.एन.यादव हमराह स्टाफ आर. सोमेश जाट,आर. राधेश्याम यादव के साथ जाकर लेकर वाहन चौकिंग शुरू कर गई उसी समय बान्द्राभान तरफ से मुखबिर द्वारा बताई गई हुलिया का लङका काफी तेजी से मोटर साईकल चलाता आ रहा था जिसे हमराह स्टाफ द्वारा रोकने का प्रयास किया गया,तो वह नही रुका बनेटा प्लाट गाँव तरफ भागने लगा मोटर साईकिलो से उसका पीछा करके बनेटा गाँव से पहले सूदोन जोङ पर घेराबंदी करके पकङा उसकी तलाशी लेने पर उसके पास से एक देशी कट्टा 315 बोर का रखे पाया गया चेक करने पर एक जिन्दा कारतुस लोडेड था , जेब की तलाशी लेने ली तो पेन्ट की जेब मे एक और जिन्दा कारतुस मिला, मोटर साईकिल व देशी कट्टे के वैध कागजात माँगे जो नही होना बताया नाम पता पूछा तो उसने अपना नाम काली पिता बरसनसिंह पारधी उम्र 25 साल नि. बरुआ ढाना थाना सोहागपुर जिला होशंगाबाद का बताया आरोपी का यह त्य धारा 25/27 आर्म्स एक्ट का होने से आरोपी के कब्जे से एक देशी कट्टा 315 बोर एवं दो जिंदा कारतूस तथा एक होण्डा साईन मोटर साईकिल बिना नबंर की जप्त की गई । आरोपी काली पारधी को गिरफ्तार किया जाकर न्यायालय बुधनी पेश किया गया है ।

error: Content is protected !!