थाना नसरूल्लागंज एवं रेहटी क्षेत्र में पुलिस ने निकाला फ्लैग मार्चः-
दिनांक 13 अक्टूबर 2030 को पुलिस अधीक्षक श्री एस.एस.चौहान के निर्देशानुसार में जिले के थाना नसरूल्लागंज क्षेत्र के ग्राम लाड़कुई एवं कस्बा नसरूल्लागंज तथा थाना रेहटी क्षेत्र में फ्लैग मार्च निकाला गया ।
उक्त फ्लैग मार्च त्यौहारों को मद्देनजर पर शांति व्यवस्था बनाए रखने हेतु डीफिट जिम के पास, जेपी मार्केट, बस स्टैण्ड व अन्य जगहों पर निकाला गया । साथ सम्पूर्ण बल का कोरोना वारियर के रूप में स्वागत किया गया ।
इस अवसर पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री समीर यादव, एसडीओपी नसरूल्लागंज श्री प्रकाश मिश्रा, एसडीओपी बुदनी श्री एस.एस.पटेल, रक्षित निरीक्षक कविता डामोर, थाना प्रभारी नसरूल्लागंज श्री मनोज सिंह, थाना प्रभारी रेहटी श्री अरविन्द्र कुमरे एवं यातायात प्रभारी सुबेदार देवनारायण पाण्डेय, सुबेदार बृजमोहन धाकड़, चौकी प्रभारी लाड़कुई उनि. मेहताप सिंह बासगे तथा रक्षित केन्द्र एवं नसरूल्लागंज, रेहटी, यातायात का बल फ्लैग मार्च में शामिल हुआ
