सीहोर : टीकाकरण कार्यक्रम के प्रति जन जागृति हेतु चलाया जायेगा अभियान

टीकाकरण कार्यक्रम के प्रति जन जागृति हेतु चलाया जायेगा अभियान

  सीहोर 24 अप्रैल,2019

राष्‍ट्रीय टीकाकरण कार्यक्रम के प्रति जन जागृति के लिए 24 से 30 अप्रैल 2019 तक विश्‍व टीकाकरण सप्‍ताह के रूप में मनाया जायेगा जिस हेतु 24 अप्रैल 2019 को समस्‍त शासकीय जिला चिकित्‍सालय, सिविल अस्‍पताल सी.एच.सी., पी.एच.सी. में पदस्‍त समस्‍त स्‍टॉफ नर्स एवं पैरामेडिकल स्‍टॉफ को नियमित टीकाकरण के प्रति सवंदेनशीलन बनाने हेतु प्रशिक्षण दिया जायेगा। 25 को समस्‍त ए.एन.एम. सबसेन्‍टर पर टीकाकरण सत्र आयोजन करेगी। 26 अप्रैल को नियमित टीकाकरण सत्र आयोजन के दौरान मदर मीटिंग आयोजित कर ग्राम, वार्ड की महिलाओं को टीको के महत्‍व की जानकारी देंगी। 27 अप्रैल को महिला बाल विकास विभाग द्वारा आयोजित मासिक सेक्‍टर बैठक में ब्‍लॉक, सेक्‍टर टीम द्वारा आगंनवाडी कार्यकर्ताओं को नवीन वैक्‍सीन संबंधी विस्‍तृत जानकारी प्रदान करेगें। 29 अप्रैल को ब्‍लॉक मुख्‍यालय, शहरी क्षेत्र में ग्रामीण क्षेत्र में ग्रामीण क्षेत्र की ए.एन.एम. के सहयोग से स्‍थापित समस्‍त आगंनवाडी सत्र स्‍थलों पर डोज से छूटे हुये बच्‍चों को टीकाकृत किया जाएगा।  

error: Content is protected !!