सीहोर: जुआरियों में मचा हड़कम्प घेराबंदी कर 15 जुआरियों से लगभग 6 लाख रुपए नकद जब्त

सीहोर: जुआरियों में मचा हड़कम्प घेराबंदी कर 15 जुआरियों से लगभग 6 लाख रुपए नकद जब्त
पुलिस ने जुआरियों के खिलाफ बीती रात बड़ी कार्रवाई करते हुए पन्द्रह जुआरियों से लगभग छह लाख रुपए नकद जब्त करने में सफलता अर्जित की है । पुलिस की इस कार्रवाई से जुआरियों में हड़कम्प की स्थिति निर्मित हो गई है।
जिला पुलिस अधीक्षक शशीन्द्र चैहान के नेतृत्व में चलाई जा रहे विशेष अभियान के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री समीर यादव एवं एसडीओपी श्री एस.एन. चैधरी के मार्गदर्शन में कल रात श्यामपुर में पदस्थ निरीक्षक नरेन्द्र कुलस्ते ने अपनी टीम के साथ श्यामपुर की बार्डर और दोराहा की बार्डर क्रेशर मशीन के समीप जुआ खेल रहे लोगों पर कार्रवाई की गई जिसमें जुआ खेल रहे पिपलानी भोपाल निवासी 35 वर्षीय लाखन सिंह पिता स्व. श्री हरि सिंह राजपूत , गौतम नगर भोपाल निवासी 34 वर्षीय मेहबूब शेख आ. शेख सुसूब , श्यामपुर निवासी 32 वर्षीय बालकिशन माली आ. घीसीलाल माली , लोधीन नगर चन्दन नगर विदिशा रोड थाना छोला भोपाल निवासी 38 वर्षीय राघवेन्द्र सिंह सिंह ठाकुर पिता स्व. श्री राजाबाबू ठाकुर , अशोका गार्डन भोपाल निवासी 42 वर्षीय पवन जैन पिता राजकुमार जैन , रेहटी निवासी 33 वर्षीय संतोष मेहता, अटल नेहरू महेन्द्र गैरेज के सामने भानपुर भोपाल निवासी 25 वर्षीय कन्हैया लोधी आ. श्यामबाबू लोधी, अन्नपूर्णा नगर कुरावर निवासी 28 वर्षीय जितेन्द्र खाती आ. गोविन्द्र प्रसाद , झाडला कुरावर निवासी 51 वर्षीय हरिनारायण पिता मांगीलाल भिलाला, मंडीदीप थाने पीछे निवासी 37 वर्षीय संजय पाल पिता ताराचन्द्र पाल, प्रेमनगर थाना मण्डीदीप निवासी 28 साल चंदन मालवीय पिता विजय मालवीय , झाड़ला कुरावर निवासी 33 वर्षीय राकेश दांगी पिता मांगीलाल दांगी, श्यामपुर निवासी 32 वर्षीय मनोज भाटी आ. सत्यनारायण भाटी, श्यामपुर निवासी अकरम कुरैशी आ.मजीद खाॅ , कुरावर निवासी रामसिंह खाती को रंगें हाथों गिरफ्तार कर इनके पास से 5 लाख 92 हजार 150 रुपए नगद जप्त किए ।
उक्त कार्यवाही में निरीक्षक नरेन्द्र कुलस्ते थाना प्रभारी श्यामपुर एवं सउनि. नागेन्द्र सिंह परिहार,प्रआर. रामचन्द्र, नारायण सिंह, आर. कपिल, राजेश, वीरेन्द्र, भगवान सिंह, सै. हरिनारायण, अजय मेवाड़ा, कृष्णपाल की महत्वपूर्ण भूमिका रही । पुलिस अधीक्षक सीहोर द्वारा टीम को पुरस्कृत करने की घोषणा की हैं।

error: Content is protected !!