Take a fresh look at your lifestyle.

सीहोर : जिले में इन्टर मिनिस्टीरियल सेंट्रल टीम ने किया कीट व्याधि एवं अतिवृष्टि से प्रभावित फसलों का निरीक्षण  

33
Image

सीहोर जिले में इन्टर मिनिस्टीरियल सेंट्रल टीम ने किया कीट व्याधि एवं अतिवृष्टि से प्रभावित फसलों का निरीक्षण  

सीहोर 30 सितंबर,2020

बुधवार को भारत सरकार की इंटर मिनिस्‍टीरियल सेंट्रल टीम द्वारा जिले में विभिन्न ग्रामों में कीट व्याधि एवं अतिवृष्टि से प्रभावित फसलों का  निरीक्षण किया गया। सीहोर पहुंची इंटर मिनिस्‍टीरियल सेंट्रल टीम में संयुक्त सचिव भारत सरकार श्री राजवीर सिंह एवं अवर सचिव श्री हरित कुमार शाक्य शामिल थे। इछावर विधायक श्री करण सिंह वर्मा, सीहोर विधायक श्री सुदेश राय, जिला प्रशासन से कलेक्टर श्री अजय गुप्ता, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री हर्ष सिंह उप संचालक कृषि श्री एसएस राजपूत आदि उपस्थित थे।

 इंटर मिनिस्‍टीरियल सेंट्रल टीम सर्वप्रथम जिले सीहोर तहसील के लसुड़िया परिहार पहुंची जहां खरीफ 2020 में वोई गई फसल जो कीटव्याधि एवं अतिवृष्टि से प्रभावित हुई फसल का निरीक्षण एवं अवलोकन किया। इसके बाद टीम द्वारा लसुड़िया परिहार, पीपलिया मीरा एवं इछावर तहसील के ग्राम कांकड़खेड़ा तथा आष्टा तहसील के ग्राम भीलखेड़ी एवं बैदाखेड़ी तथा डोडी झागरिया जोड़, हस्नाबाद रोड़, कोनाझिर, आमाझिर, गुड़भेला-नापली में फसल क्षति का निरीक्षण एवं अवलोकन किया गया एवं ग्रामीणों तथा जनप्रतिनिधियों से चर्चा की गई।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

error: Content is protected !!