जिले में अवैध मदिरा के विरुद्ध चलाये गए अभियान के अन्तर्गत अक्टूबर माह में 66 प्रकरण में 68 व्यक्तियों को किया गिरफ्तार
सीहोर 03 नवंबर ,2020
मध्यप्रदेश आबकारी आयुक्त द्वारा अवैध रूप से बेची जा रही मदिरा के विरुद्ध विशेष अभियान चलाए जाने के आदेश तथा अन्य स्थानों में इस प्रकार से बेची जा रही अवैध मदिरा के सेवन से हुई जनहानियों को देखते हुए कलेक्टर श्री अजय गुप्ता द्वारा जिले में आबकारी से संबंधित अपराधों के विरुद्ध विशेष अभियान चलाए जाने के निर्देश जिला आबकारी अधिकारी को दिए गए।
कलेक्टर के निर्देशानुसार जिला आबकारी अधिकारी श्रीमती कीर्ति दुबे के नेतृत्व में सीहोर वृत के सीहोर, दोराहा, आष्टा बुदनी, नसरुल्लागंज में अक्टूबर माह 2020 तक मध्यप्रदेश आबकारी अधिनियम की धारा 1915 के अंतर्गत 66 प्रकरण कायम कर 68 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया। इन प्रकरणों में करीब 35.08 बल्क लीटर देशी मदिरा, 6.65 लीटर विदेशी मदिरा, 122.5 लीटर हाथ भट्टी कच्ची मदिरा एवं 410 कि.ग्राम महुआ लहान जप्त किया गया। इस कार्रवाई में समस्त टीम का योगदान रहा। अवैध मदिरा के विरुद्ध आगे भी इसी प्रकार अभियान निरंतर जारी रहेगा।
Leave a Reply