Take a fresh look at your lifestyle.

सीहोर जिले की पुलिस ने अवैध शराब माफियाओ पर कसा शिकंजा।पढ़े कहा से कितनी पकड़ी शराब।

24
Image

कच्ची एवं देशी अवैध शराब जप्त,11 लोगों पर कार्यवाही :-
थाना मंडी पुलिस द्वारा कचनारिया निवासी सुनील गौर पिता प्रेमनारायण गौर को 17 क्वाटर देशी शराब सहित गिरफ्तार कर आवकारी एक्ट के तहत कार्यवाही की है।

थाना मंडी पुलिस द्वारा काहिरी कदीम निवासी जीतेन्द्र मेवाड़ा पिता गनपत मेवाड़ा को 20 क्वाटर देशी शराब सहित गिरफ्तार कर आवकारी एक्ट के तहत कार्यवाही की है।

थाना दोराहा पुलिस द्वारा छोटा बाजार निवासी जमुना प्रसाद पिता मुन्नालाल अहिरवार को 23 क्वाटर देशी शराब सहित गिरफ्तार कर आवकारी एक्ट के तहत कार्यवाही की है।

थाना श्यामपुर पुलिस द्वारा बर्री निवासी हाकम सिंह पिता लीलाकिशन गुर्जर को 19 क्वाटर देशी शराब सहित गिरफ्तार कर आवकारी एक्ट के तहत कार्यवाही की है।

थाना बिलकिसगंज पुलिस द्वारा सारस निवासी किशोरीलाल पिता बलीराम बंजारा को 16 क्वाटर देशी शराब सहित गिरफ्तार कर आवकारी एक्ट के तहत कार्यवाही की है।

थाना आष्टा पुलिस द्वारा आष्टा निवासी नारायण पिता भगवान सिंह कुशवाह को 10 लीटर कच्ची शराब सहित गिरफ्तार कर आवकारी एक्ट के तहत कार्यवाही की है।

थाना जावर पुलिस द्वारा फूडरा निवासी विक्रम सिंह पिता मांगीलाल वर्मा को 18 क्वाटर देशी शराब सहित गिरफ्तार कर आवकारी एक्ट के तहत कार्यवाही की है।

थाना सिद्दीकगंज पुलिस द्वारा कोदकपुरा निवासी गंगाराम पिता बाबूलाल को 14 क्वाटर देशी शराब सहित गिरफ्तार कर आवकारी एक्ट के तहत कार्यवाही की है।

थाना नसरुल्लागंज पुलिस द्वारा गिल्लौर निवासी अशोक पिता शौभाराम गौड़ को 30 क्वाटर, ग्राम सीलकण्ठ निवासी दिनेश पिता बद्रीप्रसाद इवने को 26 क्वाटर देशी शराब सहित गिरफ्तार कर आवकारी एक्ट के तहत कार्यवाही की है।

थाना शाहगंज पुलिस द्वारा शाहगंज निवासी जीतू पिता मुंशी लाल यादव को 17 क्वाटर देशी शराब सहित गिरफ्तार कर आवकारी एक्ट के तहत कार्यवाही की है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

error: Content is protected !!