सीहोर : जिला बस एसोसिएशन ने कलेक्ट्रेट पहुंच सौंपा निवेदन पत्र

सीहोर जिला बस एसोसिएशन ने कलेक्ट्रेट पहुंच सौंपा पत्रसीहोर। सीहोर जिला बस एसोसिएशन के पदाधिकारी व सदस्यगण गुरुवार को कलेक्ट्रेट कार्यालय पहुंचकर एक पत्र प्रेषित किया जिसमें निवेदन किया गया है कि सीहोर जिला बस एसोसिएशन, सीहोर के बस संचालकों के द्वारा विधानसभा चुनाव 2018-19 में पुलिस प्रशासन कार्य हेतु वाहन लगाये गये थे, जिनका का भुगतान नही हो पाया है। जबकि विधानसभा चुनाव में अन्य विभागों में लगे हुए वाहनों का भुगतान हो चुका है। बस मालिकों चालकों के द्वारा निवेदन किया गया है कि चुनाव में लगाये गये वाहनों का भुगतान कराया जावे। इस अवसर पर उपस्थितजनों संरक्षक सतीश राठौर, महेश गुप्ता, अतुल राठौर काका, अध्यक्ष पूरनसिंह राजपाल, उपाध्यक्ष महेश अग्रवाल, विवेक श्रीवास्तव, कोषाध्यक्ष शैलेन्द्र राठौर, सह कोषाध्यक्ष रामेश राय, सचिव विष्णु प्रजापति, सह सचिव संजय राय, ईश्वर पचौरी, प्रचार मंत्री रघुवीर निगोदिया, सह प्रचार मंत्री हरीश खूबचन्दानी आदि उपस्थित रहे।