सीहोर : जिला बदर की शर्तो का उल्लंधन करने पर कार्यवाही

जिला बदर की शर्तो का उल्लंधन करने पर कार्यवाही
थाना कोतवाली पुलिस ने नागरची मोहल्ला गंज सीहोर निवासी गोलू उर्फ बार्डर पिता रमेश खरे 27 साल को गिरफतार कर जिला बदर की शर्तो का उल्लंधन कर थाना क्षेत्र में धूमता पाया गया । बताया जाता हैं कि उक्त बदमाश को आपराधिक गतिविधियों में लिप्त होने पर जिला दण्डाधिकारी सीहोर द्वारा दिनांक 19.01.2019 को जिला एवं सीमावर्ती जिलों की सीमा से एक वर्ष के जिलये बाहर जाने के आदेश पारित किये गये किन्तु उक्त बदमाश द्वारा आदेशों का पालन न कर जिला बदर की शर्तो का उल्ंलघन किया गया

error: Content is protected !!