
स्थाई निगरानी दल दौलतपुर थाना जावर ने जप्त की वाहन से 20 बोतल अंग्रेजी शराब
लोकसभा चुनाव के मद््देनजर पुलिस अधीक्षक सीहोर श्री एस.एस. चौहान के निर्देशानुसार, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री समीर यादव के मार्गदर्शन में जिले में अवैध शराब की धरपकड़ के विरुद्ध चलाई जा रही मुहिम के तहत दौलतपुरा घाटी थाना जावर अन्तर्गत लगे स्थाई निगरानी दल द्वारा इन्दौर तरफ से आ रही कार क्रमांक एमपी-15 एम-0001 को रोककर चेक करने पर वाहन में 20 बोतल अंग्रेजी शराब अवैध रूप से रखे पाये जाने पर बम्बई निवासी विराटशाह पिता हितेश शाह, चमेली चोक सागर निवासी परम जैन पिता प्रकाशचन्द्र जैन को गिरफ््तार कर शराब एवं वाहन जप्त कर आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही की गई है। उक्त प्रशंसनीय कार्य के लिए स्थाई निगरानी दल पर तैनात अधिकारी/कर्मचारियों के लिए पुलिस अधीक्षक सीहोर द्वारा पुरस्कृत किया गया।