
दो साल से मूण्डला मोहब्बा से भैसे चोरी करने वाला फरार आरोपी गिरफ्तार
पुलिस अधीक्षक सीहोर श्री शशीन्द्र सिंह चौहान द्वारा मामले में आरोपी को शीघ्र गिरफतार करने हेतु अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सीहोर श्री समीर यादव एवं श्री मोहन सारवान एस.डी.ओ.पी. आष्टा के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी जावर श्री मदन लाल इवने को निर्देश दिये थे । इसी क्रम में जावर पुलिस ने दो साल से मूण्डला मोहब्बा से भैंस चोरी के मामले में फरार आरोपी को गिरफतार करने में सफलता प्राप्त की हैं ।
फरियादी बलवान सिह पिता मेहरवान सिह सैधव उण्र 35 साल निवाली मुण्डला मोहब्बा थाना जावर जिला सीहोर की भैस चोरी की रिपोर्ट पर दिनाँक 28/07/2018 को अपराध क्र 222/2018 धारा 379 भादवि का पंजीबद्द कर विवेचना मे लिया गया था ।विवेचना के दौरान प्रकऱण में आरोपीगण चन्दर सिंह , हरि सिंह , लोकेन्द्र एवं जसपाल को गिरफ्तार कर चोरी गये मशरुका में से 10 छोटी बडी भैंस किमती करीबन 4,30,000/- रूपये की जप्त किया गया । प्रकरण में आरोपी एलम उर्फ बुलवा उर्फ जितेन्द्र पिता रामसिह उर्फ मानसिह 26 साल निवासी घिचलाय थाना पीपलरावा देवास घटना दिनाँक से ही फरार था जो दिनाँक 21.10.20 को थाना जावर से अपराध की रोकथाम एवं फरार आरोपी धरपकड हेतु गठित टीम को मुखबिर से सूचना मिली कि दो साल पहले मूण्डला मोहब्बा से भैसे चोरी करने वाला आरोपी एलम उर्फ जितेन्द्र सफेद रंग की शर्ट व ग्रे कलर का पैन्ट पहने हुए है जो कजलास मे दिखा हैं जो कही जाने फिराक मे खड़ा है मुखबिर की तस्दीक के लिए कजलास पहुचे तो पंचायत भवन के पास एक व्यक्ति पुलिस को देखकर विपरीत दिशा मे भागने लगा जिसको हमराह बल की मदद से घेराबंदी कर पकडा जिसका नाम पता पूछा तो अपना नाम एलम उर्फ जितेन्द्र उर्फ जलवा उर्फ बिलुआ पिता रामसिह उर्फ रमेश सिह बामनिया जाति भील उम्र 31-32 साल निवासी घिचलाय थाना पीपलरावा जिला देवास का बताया जिससे थाना हाजा के अपराध क्र. 222/18 धारा 379 भादवि के संबंध में पूछताछ करने पर अपना जुर्म स्वीकार किया व बताया कि दिनांक 27/7/18 की दरम्यानी रात्रि अपने साथी चन्दरसिह, हरीसिह, लोकेन्द्र व जसपाल के साथ मिलकर मुण्डला मोहब्बा के बलवानसिह सेधव के ढलिया मे खुले स्थान मे बधी 6 भैसे तीन झोटी भैसे, तीन पाडा पाडी कुल 12 नग मवेशी रस्सी काटकर चोरी की थी जो हम लोग हाक कर ले जा रहे थे कि पीछे से ग्राम मूण्डला के लोग आ गए तो मेरी टापरी पर 10 नग पाडा पाडी व भैसे बाध लिए थे क्योकि दो भैसे हमसे छूटकर जंगल की तरफ भाग गई थी मूण्डला के लोगो के डर के मारे मै लोकेन्द्र, जसपालसिह भाग गए थे भैसो की कुछ कटी हुई रस्सिया मेरे पास थी जो मैने भागते समय वही जंगल मे फेंक दी थी जिसे गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय पेश किया गया है ।
उक्त कार्यवाही में श्री मदन इवने थाना प्रभारी जावर ,उनि उपेन्द्र पाराशर ,सउनि मंगल प्रसाद यादव, आर 560 राहुल , आर 782 योगेश, आर 650 देवेन्द्र , सै.168 राहुल का सराहनीय योगदान रहा।