ग्रेज्युटी राशि के लिये भटक रहे
पीडब्ल्यूडी सेवानिवृत कर्मचारी
सीहोर। ग्रेज्युटी राशि के लिये भटक रहे पीडब्ल्यूडी के अनेक सेवानिवृत कर्मचारियों के हित में लोक निर्मांण विभाग स्थाई कर्मी संघ ने बुधवार को यूनियन अध्यक्ष इंदिरा भील के नेतृत्व में भोपाल संभाग कमीश्नर व विभाग आयुक्त को ज्ञापन देकर समस्या के निराकरण की मांग की है।
जिलाध्यक्ष श्रीमति भील ने बताया की लोक निर्माण विभाग द्वारा तीन साल पूर्व सेवा निवृत्त हुए गेंगमनों को अबतक ग्रेज्युटी राशि का भुगतान नही किया है। कर्मचारियों के अन्य देयक मदों का भी भुगतान रोक लिया गया है। अधिकारियों द्वारा जानबूझ कर सेवानिवृत्त कर्मचारियों को प्रताडि़त किया जा रहा है। सेवानिवृत्त कर्मचारी गंगाराम, हेमराज, सिद्धु, देवा, रामप्रसाद, लतीफ खाँ, बापू, चैनसिंह, गुड्डु खाँ, मूलचंद सहित अन्य कर्मचारियों को तीन साल ग्रेज्युईटी दिलाई जाए।