सीहोर: गोपालपुर पुलिस ने 200 लीटर कच्ची अवैध शराब एवं 2 क्ंिवटल लाहन जप्त,
गैंग के चारों आरोपी गिरफतार
लोकसभा चुनाव 2019 को दृष्टिगत रखते हुये पुलिस अधीक्षक सीहोर श्री एस.एस.चैहान ने निर्देशन में अवैध शराब उत्पादन व परिवहन पर अंकुश लगाने हेतु चलाये जा रहे अभियान के दौरान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री समीर यादव के मार्गदर्शन एवं अनुविभागीय अधिकारी नस.गंज श्री प्रकाश मिश्रा के नेतृत्व मे दिनांक 15.04.2019 को गोपालपुर पुलिस व्दारा इलाका भ्रमण के दौरान मुखबिर सुचना पर आरोपी आताराम पिता हुसेन बारेला निवासी निमोटा झील के कब्जे से देशी कच्ची महुआ शराब कुल 115 लीटर कीमत लगभग 12000 /- की जप्त कर आरोपी आताराम पिता हुसैन बारेला को गिरफ्तार किया व जप्त शराब एव गिरफ्तार आरोपी आताराम को वापस थाने लाते समय आरोपी आताराम के परिजन दीलिप बारेला, कमल विश्वकर्मा व अन्य तीन लोगो व्दारा आताराम को छुडाने के लिये पुलिस फोर्स पर लगातार पत्थर बाजी करने लगे जिससे पुलिस फोर्स के दो कर्मचारी व चैकीदार घायल हुये थे तथा शासकीय वाहन थाना मोबाइल डच्03.।.6036 में भी पत्थर लगे थे जिससे वाहन के सामने वाला तथा ड्रायवर साईड का काँच टूट कर क्षतिग्रस्त हुई, जिस पर पृथक-पृथक दो अपराध 1. अपराध क्र.99/19 धारा 34(2) आबकारी एक्ट एव अपराध क्र.100/19 धारा 353,332,342,427,34 भादवि का पंजीबध्द किया गया था अपराध क्र.100/19 के आरोपीगणो दिलीप बारेला व अन्य की तलाश मे आज दिनांक 24.04.19 को थाना नस.गंज एव गोपालपुर पुलिस व्दारा संयुक्त रूप से दबिश दी गई ग्राम निमोटा मेन रोड पर आरोपी दिलिप बारेला को मुखबिर की सूचना पर घेरा बंदी कर पकडा और दिनांक 15.04.19 की घटना मे आरोपी गणो के नाम पते पुछे जिसने आरोपी अपना भाई परसराम,लच्छी राम बारेला एवं पडोसी विष्णुप्रसाद एवं कमल को बताया आरोपी की निशा देही पर 1.परसराम पिता हुसैन बारेला उम्र 22 साल 2.लच्छीराम बारेला पिता हुसैन बारेला उम्र 27 साल निवासी गण ग्राम निमोटा झील तथा बिष्णु प्रसाद पिता जागेश्वर धुर्वे उम्र 45 साल को गिरफ्तार किया आरोपी दीलिप के घर की तलाशी लेने पर 200 लीटर प्लास्टिक के तीन ड्रमो मे कच्ची महुआ शराब मिली एवं एक ड्रम में 200 किलो के लगभग महुआ लाहन मिला जिसकी कीमत 35000/-रूपये को मौके पर जप्त कर उक्त आरोपीगणो को अपराध क्र.100/19 धारा 353, 332, 342,427,34 भादवि में गिरफ्तार किया बाद आरोपी दीलिप को धारा 34(2) आबकारी एक्ट मे फार्मल गिरफ्तार किया गया।
उक्त कार्यवाही मे एसडीओपी प्रकाश मिश्रा, थाना प्रभारी गोपालपुर निरीक्षक उषा मरावी, पउनि निकिता सिह, सउनि नंदराम अहिरवार,प्र.आर. जयनारायम शर्मा,प्र.आर.सवाई सिह,आर. विजेन्द्र,आर. दीपक गोयल, आर. रंगलाल, आर.प्रवीण,आर.अतुल,सैनिक किशोर की सराहनीय भूमिका रही ।

सीहोर: गोपालपुर पुलिस ने 200 लीटर कच्ची अवैध शराब एवं 2 क्विंटल लाहन जप्त,गैंग के चारों आरोपी गिरफतार
by
Tags:
Leave a Reply