गरीब कल्याण पखवाड़ा अन्तर्गत वन अधिकार पट्टों का
वितरण कार्यक्रम संपन्न
हितग्राहियों को वितरित किए वन अधिकार पट्टे
सीहोर 19 सितंबर,2020
कलेक्टर श्री अजय गुप्ता की उपस्थित में शनिवार को जिला स्तर पर आदिवासी वन अधिकार पट्टों का वितरण कार्यक्रम संपन्न हुआ। कार्यक्रम के दौरान मुख्य अतिथि के रूप में नगरपालिका अधयक्ष श्रीमती अमिता अरोरा उपस्थित थीं। कार्यक्रम के दौरान 26 हितग्रहियों को वन अधिकार पट्टे प्रदान किए गए। इस दौरान लोगों को बधाई देते हुए कलेक्टर श्री गुप्ता ने सभी हितग्रहियों को बधाई दी।
नगरपालिका अध्यक्ष श्रीमती अमिता अरोरा ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि यह जो भूमि के पट्टे आप लोगों को दिए जा रहे हैं इस पर आपका वर्षों से हक था जो प्रदेश सरकार द्वारा आज आपको प्रदान किया गया है। उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा कि वन हमारी संपदा है और हमें वनों की रक्षा करनी चाहिए, पेड़ नहीं काटने चाहिए साथ ही जितना ज्यादा से ज्यादा हो सके पौधरोपण करते रहना चाहिए। जिससे कि पर्यावरण भी शुद्ध रहे और प्रकृति भी हरी-भरी बनी रहे। इस मौके पर पुलिस अधीक्षक श्री शशीन्द्र चौहान, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री हर्ष सिंह, अपर कलेक्टर श्रीमती गुंचा सनोबर, डीएफओ श्री रमेश गनावा, श्री सीताराम यादव, श्री राजकुमार गुप्ता, श्री राजेश राठौर सहित अन्य जनप्रतिनिधि उपस्थित थे।
Leave a Reply