Take a fresh look at your lifestyle.

सीहोर: क्राईम कवरेज सीहोर न्यूज दर्पण।

23
Image

सीहोर: क्राईम कवरेज सीहोर न्यूज दर्पण।
थाना मण्डी क्षेत्र में घटित अपहरण की वारदात का आरोपी गिरफतार:-
थाना मण्डी क्षेत्र में घटित अपहरण की वारदात के आरोपी को पुलिस ने अल्प अवधि में गिरफतार कर अपहृता को बरामद करने में सफलता अर्जित कर ली हैं ।
जानकारी के अनुसार दिनांक 23.02.2019 को ग्राम गुड़भेला में रहने वाली एक 17 वर्षीय किशोरी को कोई अज्ञात व्यक्ति बहला फुसलाकर भगाकर ले जाने की रिपोर्ट पर थाना मण्डी में धारा 363 भादवि. के तहत मामला कायम कर किया गया ।
मामले की गंभीरता को दृष्टिगत रखते हुये पुलिस कप्तान श्री एस.एस.चैहान द्वारा आरोपी की पतारसी एवं अपहृता को दस्तेयाब करने के निर्देश दिये गये थे ।
मामले में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री समीर यादव के मार्गदर्शन एवं नगर पुलिस अधीक्षक सीहोर श्री ओ.पी. त्र्रिपाठी के नेतृत्व में अपहृता की दस्तेयाबी एवं आरोपी की पतारसी तथा गिरफतारी हेतु एक टीम का गठन किया गया जिसमें प्रभारी थाना मण्डी उनि. रमेश राय,सउनि. आर.सी. तिवारी, प्रआर करण सिंह, आर. महेन्द्र, धर्मेन्द्र सिंह , जस्सूलाल, राजकुमार एवं सायबर सेल से आरक्षक सुशील साल्वे, आरक्षक शैलेन्द्र तोमर, आरक्षक शैलेन्द्र राजपूत को लगाया गया । सायबर सेल द्वारा दूरदर्शिता दिखाते हुये गठित टीम द्वारा अल्प समय में अपहृता एवं अज्ञात आरोपी का पता उठाया जाकर आरोपी पुष्पेन्द्र यादव पिता रूप सिंह यादव 23 साल निवासी लहर जिला भिण्ड हाल- सत्यसाई कालेज परिसर स्टाफ क्वाटर सीहोर को टावर लोकेशन के आधार पर गिरफतार कर अपहृता को दस्तेयाब करने में सफलता प्राप्त की गई । सम्पूर्ण टीम को पुलिस अधीक्षक सीहोर श्री एस.एस.चैहान द्वारा नगद पुरस्कार से पुरस्कृत किया गया हैं ।
वाहन चेकिंग के दौरान , वाहन चोर कंजर गिरफतार, मोटर सायकल जप्त, तलाशी पर अवैध हथियार मिलने पर भी कार्यवाही-
पुलिस अधीक्षक सीहोर श्री एस.एस.चैहान के निर्देशानुसार दिनांक 25.02.2019 को पउनि. चन्द्रशेखर डिगा मय फोर्स के चाणक्यपुरी गल्र्स कालेज सीहोर के पास वाहन चैकिंग की जा रही थी । इसी दौरान एक मोटर सायकल पल्सर का चालक अपनी मोटर सायकल को पुलिस चैकिंग को देखकर वापस पलट कर भागने लगा जो कि उक्त व्यक्ति को हमराही फोर्स की मदद से घेराबंदी कर पकड़ा गया एवं नाम पता पूछने पर अपना नाम पकंज पिता रामबाबू कंजर उम्र 19 साल निवासी माधोपुर थाना सुंदरसी जिला शाजापुर का होना बताया तथा उससे उक्त वाहन मोटर सायकल बजाज पल्सर के कागजत मांगने पर घर पर भूलना बताया तथा वाहन अपने नाम पर होना बताया जो कि उक्त वाहन का रजिस्ट्रेशन एमपी ट्रान्सपोर्ट की वेब साइड पर इंजन नंबर व चैचिस नंबर के आधार पर चैक करने पर आकाश पिता सुरेश कुमार महारे निवासी वाजपेयी नगर ईदगाह हिल्स भोपाल के नाम पर रजिस्ट्रर्ड होना पाया गया जो कि संदेह के आधार पर उक्त वाहन के स्वामित्व के बारे मे सही जानकारी नही दे पाने से तथा उक्त मोटर सायकल चोरी की होने का संदेह होने पर से मोटर सायकल को धारा 41(1)(4),102 सीआरपीसी व 379 भादवि में जप्त किया गया आरोपी को गिरफ्तार करने हेतु जामा तलाशी ली गई तो उसके कमर पर बायी तरफ शर्ट के नीचे पेंट मे एक छूरा धारदार खोसा हुआ मिला उक्त हथियार अवैध रूप से रखे पाये जाने पर आरोपी का कृत्य धारा 25 आम्र्स एक्ट की परीधि में आने से आरोपी को गिरफतार कर आरोपी के विरुद्ध 41(1)(4),102 सीआरपीसी,379 भादवि. एवं 25 आम्र्स एक्ट के तहत कार्यवाही कर न्यायालय पेश किया गया जहाॅ से तीन दिन का पुलिस रिमाण्ड लिया। उक्त कार्यवाही में पउनि. चन्द्र शेखर डिगा, प्रआर. शिचरण, आर. अतुल, रोहित मिश्रा, लखन धाकड़, रूपेन्द्र चैबे की सराहनीय भूमिका रही ।
अवैध हथियार सहित आरोपी गिरफतार:-
थाना श्यामपुर पुलिस ने महादेव होटल के सामने से आम रोड श्यामपुर से कोली मोहल्ला श्यामपुर निवासी काशीराम कोली पिता देवीप्रसाद कोली 48 साल को गिरफतार कर उसके कब्जे से एक छुरी जप्त की जाकर आम्र्स एक्ट के तहत कार्यवाही की गई ।
अवैध शराब जप्त, 08 आरोपी:-
अवैध रूप से देशी शराब सहित थाना मण्डी पुलिस ने सारंगाखेड़ी वीरेन्द्र मालवीय पिता दुलियाचन्द्र 24 साल, थाना अहमदपुर पुलिस ने बाजार गांव निवासी फेत सिंह गुजर पिता खुशीलाल, थाना आष्टा पुलिस ने लसुड़िया विजय सिंह निवासी अशोक पिता हेमराज, थाना जावर पुलिस ने ग्राम बीलपान निवासी बलवान सिंह पिता घासीराम 30 साल, थाना नसरूल्लागंज पुलिस ने अकावलिया निवासी सुरेश पिता टूकाराम यादव 40 साल, थाना इछावर पुलिस ने धाईखेड़ा निवासी मानसिंह बारेला पिता नानसिंह 25 साल, थाना बुदनी पुलिस ने वार्ड क्रमांक 8 बुदनी निवासी प्रकाश पिता मनोहर लाल वर्मा, थाना बिलकिसगंज पुलिस नेसागौनी निवासी बाबूलाल पिता देवा जी कोरकू 40 साल को गिरफतार कर 08 प्रकरणों में 146 क्वाटर देशी शराब जप्त कर आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही की गई।
सार्वजनिक स्थान पर शराब का सेवन करने पर कार्यवाही:-
थाना कोतवाली पुलिस ने सार्वजनिक स्थान पर शराब का सेवन करने वाले फेमस होटल नया बस स्टैण्ड सीहोर से इंग्लिशुपरा सीहोर निवासी हरिप्रसाद पिता धुल्लू सिंह 29 साल को गिरफतार कर आबकारी अधिनियम की धारा 34-बी के तहत कार्यवाही की हैं ।
आदेश का उल्लंधन करने पर कार्यवाही:-
थाना गोपालपुर पुलिस ने बिजली आफिस के पास ग्राम इटारसी मेन रोड से अवैध रूप से रेत परिवहन कर जिला दण्डाधिकारी सीहोर के आदेश की अवहेलना करना पाया जाने पर डम्फर क्रमांक एमपी- 09-एचएच-5879 के चासलक सचिन वर्मा पिता जगदीश निवासी दुधिया थाना खुड़ेंल इन्दौर को गिरफतार कर वाहन को जप्त कर भादवि. की धारा 188 के तहत कार्यवाही की हैं ।
सड़क हादसा:-
थाना शाहगंज अन्तर्गत डुगरिया बस स्टैण्ड के पास गत दिवस शाम को बाइक क्रमांक एमपी-38-एमजे-3501 के चालक ने अपने वाहन को अनियंत्रित गति से चलाते हुये भाई जी पिता मुन्नालाल चैहान 29 साल निवासी ग्राम सेमरी खोजरा जिला रायसेन की बाइक में टक्कर मारकर घायल कर दिया जिससे भाई जी को चोटों आई ।
फांसी लगाने एवं जहरीला पदार्थ खाने से मौत:-
थाना सिद्धिकगंज अन्तर्गत आने वाले ग्राम मिठ्ठूपुरा में रहने वाले विनोद उर्फ देवराज सोलंकी 26 साल ने अज्ञात कारणों के चलते कमल सिंह चैकीदार का खेत ग्राम ग्वाड़िया बजाप्ता में पेड़ से फांसी लगा ली । सूचना पर सिद्धिकगंज पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच में लिया गया।
थाना श्यामपुर पुलिस ने ग्राम कचनारिया निवासी नंदू आ. राम रतन गौर 19 साल ने अज्ञात कारणों के चलते तहरीले पदार्थ का सेवन कर लिया था जिसे उपचार हेतु सिल्वर लाईन अस्पताल शाहजहाॅनाबाद भोपाल में भर्ती कराया गया था जिसकी उपचार के दौरान मौत हो गई । सूचना पर श्यामपुर पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच में लिया गया ।

मार्ग एवं पार्किग व्यवस्था:-
जिले में मा. पूर्व मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चैहान जी का कल दिनांक 26.02.2019 को सीहोर भ्रमण कार्यक्रम (किसान सम्मेलन) के दौरान निम्नानुसार मार्ग एवं पार्किग व्यवस्था रहेगी:-

  1. उक्त कार्यक्रम में आने वाले लोगों के वाहनों की पार्किग आवासीय स्कूल भोपाल नाका पर रहेगी ।
  2. श्यामपुर की ओर से आने वाले भारी वाहनों का आवागमन टंकी तिराहा से लुनिया चैराहा, शुगर फ्रेक्ट्री, गणेश मंदिर मार्ग, करबला पुल होते हुये इन्दौर या भोपाल जा सकेगें ।
  3. श्यामपुर तरफ जाने वाले भारी वाहनों को रैली के दौरान रोका जाकर बाद रैली सुचारू रूप से यातायात का आवागमन चलता रहेगा।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

error: Content is protected !!