Take a fresh look at your lifestyle.

सीहोर : क्राइम कवरेज सीहोर न्यूज़ दर्पण

77
Image

आदेश की अवहेलना करने पर कार्यवाही
थाना कोतवाली पुलिस ने चाणक्यपुरी सीहोर निवासी लोकेन्द्र उर्फ लोकेश पिता गप्पूलाल राठौर 35 साल को जिला दण्डाधिकारी सीहोर द्वारा दिये गये आदेश की अवहेलना करने पर कार्यवाही की हैं । बताया जाता हैं कि लोकेन्द्र उर्फ लोकेश को आपराधिक गतिविधियों में सिंलप्त होने के कारण जिला दण्डाधिकारी सीहोर द्वारा इसके विरूद्ध दिनांक 17.01.2019 को प्रत्येक माह सोमवार को थाना कोतवाली में हाजिर होने एवं किसी भी प्रकार की अपराधिक गतिविधियों में लिप्त न रहने के आदेश पारित किये गये थे किन्तु इसके द्वारा ऐसा ना कर आदेश की अवहेलना की गई।
अवैध शराब सहित 13 गिरफतार,
16120/-रू. की शराब जप्त
अवैध रूप से देशी शराब रखे पाये जाने पर थाना :- मण्डी पुलिस ने ग्राम बिजौरी निवासी सूरज सिंह मेवाड़ा पिता भंवर जी मेवाड़ा, आष्टा पुलिस ने आष्टा निवासी हेमराज पिता कुअर जी कुशवाह, सीहोर निवासी देवपुरी पिता गंगापुरी,आष्टा निवासी मनीष कुशवाह पिता प्रभूलाल कुशवाह, जावर पुलिस ने गुराडि़या वर्मा निवासी राजेन्द्र पिता नरवदा सिंह मालवीय , सेल कम्पनी किराये का मकान मेहतवाड़ा निवासी अम्बिका कुशवाह पिता सत्यनारायण कुशवाह, सिद्धिकगंज पुलिस ने देवनखेड़ी निवासी बने सिंह पिता देवी सिंह मालवीय, पार्वती थाना पुलिस ने लोरसखेड़ी निवासी सतीश मालवीय पिता मांगीलाल मालवीय, नसरूल्लागंज पुलिस ने ग्राम सेवनिया निवासी गोरेलाल पिता कुआर सिंह बारेला, नीलकंठ निवासी श्रीराम केवट पिता दौलतराम केवट, बिलकिसगंज पुलिस ने सारस निवासी किशोरीलाल आ. बलीराम नायक श्यामपुर पुलिस ने सीडीएफकैम्प दोराहा निवासी सरजू यादव पिता बनारसी, मनीष कुमार पिता राजेश सिंह को गिरफतार कर आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही की गई । पुलिस ने इनके कब्जे से 16120/-रूपये मूल्य की देशी एवं अंग्रेजी शराब जप्त करने में सफलता प्राप्त की हैं।
11 जुआरी गिरफतार 32400/-रूपये जप्त
थाना बिलकिसगंज पुलिस ने अवैध रूप से ताश पत्तों से हारजीत का दाव लगाकर जुआ खेलते पाये जाने पर संजू मेवाड़ा का खेत ग्राम लीलाखेड़ी से मुमजाज उर्फ सनउल्ला आ. शराफत उल्ला निवासी वाणगंगा, आसिफ खान आ. बाबू खान निवासी ऐशबाग भोपाल, इलियास बेग आ. गुलाब बेग निवासी वाणगंगा भोपाल , मोहम्मद आसिफ आ. मो. इस्माईल निवासी पोलीटेकनिक भोपाल, मोहम्मद शाहिद पिता आदिल मोहम्मद निवासी टीआईटी गेट के सामने भोपाल, फिरोज खान आ. फरीद अली निवासी वाणगंगा भोपाल, सैय्यद सिराय आ. अख्तर अली निवासी टीआईटी गेट के सामने भोपाल , फेसल हसन एर्फ कामरान आ. नफीस हसन निवासी पोलीटेकनिक भोपाल, कमलेश यादव आ. लालूराम यादव निवासी बीमाकुंज भोपाल, कुलदीप आ. बृजकिशोर शर्मा निवासी कोटरा सुल्तानाबाद भोपाल, राजू मेवाड़ा आ. परशराम मेवाड़ा निवासी बिलकिसगंज को गिरफतार कर इनके कब्जे से 32400/-रूपये नगदी एवं ताश पत्ते जप्त कर जुआ एक्ट के तहत कार्यवाही की हैं। उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी बिलकिसगंज श्री के.जी.शुक्ला, सउनि. दिनेश सहगल, प्रआर. प्रेम सिंह, आर. प्रेमप्रकाश, आर. मोहित यादव, आर. अभिषेक यादव, आर. योगेश जाटव, आर. सुरेश प्रजापति की महति भूमिका रही ।
सटोरिया गिरफतार
थाना कोतवाली पुलिस ने अवैध रूप से सट्टा लिखते पाये जाने पर राठौर मोहल्ला गंज सीहोर निवासी जितेन्द्र राठौर आ. रधुनाथ राठौर को गिरफतार कर उसके कब्जे से 930/-रूपये नगदी एवं सट्टा पर्ची जप्त कर सट्टा एक्ट के तहत कार्यवाही की हैं ।
थाना शाहगंज पुलिस ने अवैध रूप से सट्टा खलते पाये जाने पर शाहगंज निवासी बलराम पिता प्रसाद मेहरा 24 साल को गिरफतार कर उसके कब्जे से 460/-रूपये नगदी एवं सट्टा पर्ची जप्त कर सट्टा एक्ट के तहत कार्यवाही की हैं ।
थाना श्यामपुर पुलिस ने ग्राम माना थाना कुरावर जिला राजगडढ़ निवासी रामस्वरूप अहिरवार पिता घीसीलाल को अवैध रूप से सट्टा लिखते पाये जाने पर गिरफतार कर इसके कब्जे से 230/-रूपये नगदी एवं सट्टा पर्ची जप्त कर सट्ट एक्ट के तहत कार्यवाही की हैं ।
अवैध हथियार रखने वाले चार गिरफतार
अवैध रूप से सार्वजनिक स्थान पर धारदार हथियार रखे पाये जाने पर कोतवाली पुलिस ने आनंद मीणा पिता आशाराम मीना निवासी शस्त्री कालोनी नसरूल्लागंज, श्यामपुर पुलिस ने सोडाघाट पलासी निवासी राधेश्याम पिता नेनाराम, आष्टा पुलिस ने छात्रावास के पास आष्टा निवासी ओमप्रकाश पिता रूघजी केतवाल, बिलकिसगंज पुलिस ने नीबूखेड़ा निवासी राजेन्द्र पिता गुरू भगत मंडोहिया को गिरफतार कर आर्म्स एक्ट के तहत कार्यवाही की हैं ।
सड़क हादसा
थाना सिद्धिकगंज अन्तर्गत पाटीदार धर्मशाला के पास लसुडि़या में आत वाहन चालक ने लापरवाहीपूर्वक वाहन चलाते हुये दीपक मालवीय निवासी देवनखेड़ी को टक्कर मारकर घायल कर दिया ।
अलग-अलग कारणों से दो की मौत
थाना अहमदपुर अन्तर्गत ग्राम मल्लान वाड़ा जिला फिरोजपुर (पंजाब) निवासी बाज सिंह पिता दर्शन सिंह 35 साल को बीमारी के चलते उपचार हेतु हमीदिया अस्पताल भोपाल में भर्ती कराया गया जहॉ उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई । सूचना पर अहमदपुर पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच में लिया गया ।
थाना कोतवाली अन्तर्गत ग्राम बनगांव जिला कटनी निवासी रामकिशारे पिता मिठ्ठूलाल 59 साल को अज्ञात कारणों के चलते पंकज पाटीदार का किराये का मकान में मृत्यु हो गई । धनीराम पिता कुलकी 45 साल निवासी बनगांव थाना बरही जिला कटनी की सूचना पर मर्ग कायम कर जांच में लिया गया ।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

error: Content is protected !!