सीहोर : कोरोना काल में बेहतर शिक्षा प्रदान करने पर राज्य शिक्षा केन्द्र ने शिक्षक संजय सक्सेना को किया सम्मानित

कोरोना काल में बेहतर शिक्षा प्रदान करने पर राज्य शिक्षा केन्द्र ने शिक्षक संजय सक्सेना को किया सम्मानित
सीहोर। शासन द्वारा कोरोना काल में शाकसीय विद्यलयों के बच्चों को बेहतर शिक्षा प्रदान करने के लिये हमारा घर हमारा विद्यालय कार्यक्रम का संचालन किया गया। जिसमें बच्चों को समय सारणी के अनुसार घर-घर जाकर तथा सौशल मीडिया के माध्यम से बच्चों को शिक्षा प्रदान करने का कार्य किया जा रहा है। जिससे बच्चों की पढ़ाई स्कूल बंद होने के बाद भी निरंतर रुप से जारी है। इसी कार्य में जिले के शासकीय माध्यमिक शाला कोडिय़ाछीतु में पदस्थ शिक्षक संजय सक्सेना द्वारा किये गये नवाचार अंकुर समूह के बच्चों को हमारा घर हमारा विद्यालय कार्यक्रम के तहत शाला के उत्कृष्ट बच्चों को गोद देकर स्तर सुधारने का प्रयास किया, घर-घर सम्पर्क कर समय पर अध्ययन कार्य एवं गृह कार्य करने वाले छात्रों को सप्ताह में पुरुस्कार प्रदान किया एवं शिक्षण को रुचिकर व खेल-खेल में बच्चों को पढ़ाने के कार्य को दृष्टिगत रखते हुए राज्य शिक्षा केन्द्र आयुक्त महोदय द्वारा प्रसंशा करते हुए उत्कृष्ट शिक्षक के रुप में प्रसस्ती पत्र भेंट कर सम्मानित किया। इनकी इस उपलब्धि पर सीहोर जिला शिक्षा अधिकारी एसपीएस बीसेन, डीपीसी अनिल श्रीवास्तव, संकुल प्राचार्य श्रीमति नीना दुबे, एपीसी राकेश अग्रवाल, जन शिक्षक दीपक राठौर, मिनाली साहू, प्रांतीय शिक्षक संघ महासचिव सतीष त्यागी, राजेन्द्र परमार, नरेश मेवाड़ा, प्रदीप नागिया, दिनेश मेवाड़ा, सुरेन्द्र यादव, अभिषेक भार्गव, हेमलता सेंगर, अमिता आहूजा, सुधा गेहलोत, नीलू गेहलोत, सीता राठौर, हेमंत मालवीय, बलराम पंवार, दिनेश शर्मा, अजब सिंह राजपूत, सुनील पंवार, सुनेर पंवार, महेश मालवीय, महेश अहिरवार, नरेन्द्र सौलंकी, विक्रम मालवीय, जगदीश राठौर, महेन्द्र वर्मा, जगदीश शर्मा, जसपाल राठौर, चन्दर वर्मा, जयसिंह ठाकुर, मनोहर जैन, रमेश चंद मेवाड़ा, ईश्वर सिंगरोलिया, अतुल सेन, राजेन्द्र वर्मा, आलोक श्रीवास्तव, नरेश सवासिया, बी.पी.वर्मा, नरेश गुर्जर, चन्दर वर्मा, आशीष शर्मा, माधव सिंह यादव, सुरेन्द्र मालवीय, धर्मेन्द्र मालवीय, जगदीश राय, राजेश तिवारी, महेन्द्र बाथम सहित जिले शिक्षकों ने बधाई व शुभकामनाऐं प्रेषित की है।