सीहोर : कोतवाली थाना क्षेत्र में निकाला फ्लैग मार्च, 200 जवान हुये शामिल

कोतवाली थाना क्षेत्र में निकाला फ्लैग मार्च, 200 जवान हुये शामिल
लोकसभा चुनाव को दृष्टिगत रखते हुये पुलिस अधीक्षक सीहोर श्री एस.एस.चौहान के निर्देशानुसार एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सीहोर श्री समीर यादव के मार्गदर्शन में गुरूवार को पुलिस जवानों ने जिले के थाना कोतवाली क्षेत्र में फ्लैग मार्च किया तथा लोगों को भयमुक्त होकर निष्पक्ष मतदान करने का संदेश दिया । पुलिस जवानों ने तिलक पार्क, कस्बा, भोपाली फाटक, तहसील चौराहा, छांवनी चौकी, मछली बाजार, पुराना बस स्टेड, आराकस मोहल्ला, गंज बजरिया, कोतवाली चौराहा, इंग्लिस पुरा, बस स्टेड, पलटन ऐरिया, लाल मस्जिद चौराहा, आनन्द डेयरी क्षेत्र में फ्लैग मार्च किया । आगामी लोकसभा चुनाव के मद्देनजर गुरूवार को तकरीबन 200 जवानों ने फ्लैग मार्च किया । उक्त फ्लैग मार्च के दौरान जवानों के साथ थाना प्रभारी कोतवाली एवं कोतवाली स्टाफ थ्ं सीएसपी सीहोर शामिल रहे । लोगों को शांति सदभाव और सुरक्षा का संदेश देने के लिए फ्लैग मार्च निकाला गया। सम्पूर्ण फ्लैग मार्च के बल को आगामी लोकसभा चुनाव के मद्देनजर चुस्त-दुरुस्त करने के उद्देश्य से अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सीहोर श्री समीर यादव ने अधिकारी/कर्मचारियों को ब्रीफ किया गया।