किसान कटी फसल को उचित नमी स्तर तक सुखाकर गहाई करें |
सीहोर 04 मार्च,2019
किसानों को सलाह दी गई है कि आगामी 5 दिवसों में आसमान में छिटपुट बादल रहने, तापमान सामान्य रहने व वर्षा नहीं होने की संभावना है, तापमान में गिरावट को देखते हुए सरसों, चना व अर्द्ध सिंचित/शीघ्र पकने वाली गेहूं की पककर तैयार फसल की कटाई समय पर करें कटी फसल को उचित नमी स्तर तक सुखाकर गहाई करें। खलिहान को बिजली के खंभे या तार के नीचे न बनायें, आग लगने का खतरा रहता है। चूहों के बिलों का निरीक्षण कर रोकथाम के उपाय करें। ग्रीष्मकालीन मूंग, उडद, भिण्डी व कद्दूवर्गीय सब्जियों की खेती हेतु आदान की व्यवस्था करें व रबी की फसल कटते ही खेत तैयार कर बुआई करें।
Post Views: 16