Take a fresh look at your lifestyle.

सीहोर : किसानों के खातों में अंतरित की सम्मान निधि किसान कल्याण योजना अन्तर्गत किसानों को वितरित किए चैक

40
Image

मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना के तहत मुख्यमंत्री ने किसानों के खातों में अंतरित की सम्मान निधि

किसान कल्याण योजना अन्तर्गत किसानों को वितरित किए चैक

सीहोर 26 सितंबर,2020

    गरीब कल्याण पखवाड़े के अंतर्गत मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा भोपाल से “मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना“ के हितग्राही किसानों के बैंक खातों में सम्मान निधि की राशि अंतरित की गई और हितग्राही किसानों से संवाद किया गया। कलेक्ट्रेट कार्यालय के सभाकक्ष में सीहोर विधायक श्री सुदेश राय, इछावर विधायक श्री करण सिंह वर्मा, आष्टा विधायक श्री रघुनाथ सिंह मालवीय, कलेक्टर श्री अजय गुप्ता, अपर कलेक्टर गुंचा सनोबर, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री हर्ष सिंह सहित किसानों ने कार्यक्रम का सीधा प्रसारण देखा।

इस अवसर पर अतिथियों द्वारा सांकेतिक तौर पर किसानों को दो हजार रूपये के चैक प्रतीक स्वरूप प्रदाय किए। उल्लेखनीय है कि प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना अंतर्गत किसानों को वर्ष में 3 समान किश्तों में 6 हजार रूपये का भुगतान किया जाता है। इस योजना की तर्ज पर ही मध्यप्रदेश में किसान कल्याण योजना प्रारंभ की गई है, जिसके तहत पीएम किसान योजना के हितग्राही किसानों को वर्ष में 2 समान किश्तों में 4 हजार रूपये सम्मान निधि राज्य सरकार की ओर से दी जाएगी। इस प्रकार हर किसान को अब प्रति वर्ष कुल 10 हजार रूपए की सम्मान निधि प्राप्त होगी

Leave A Reply

Your email address will not be published.

error: Content is protected !!