सीहोर : कायाकल्प अभियान में सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र इछावर पूरे राज्य में प्रथम

कायाकल्प अभियान में सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र इछावर पूरे राज्य में प्रथम

सीहोर 06 मार्च,2019

     इछावर को मिलेगा 15 लाख रूपए का अवार्ड,जिला चिकित्सालय सीहोर,सिविल अस्पताल आष्टा,सीएचसी श्यामपुर एवं जावर,पीएचसी वीरपुर डेम का प्रोत्साहन पुरस्कार के लिए चयन सीहोर 06 मार्च 2019। कायाकल्प अभियान के अंतर्गत सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र इछावर ने पूरे राज्य में प्रथम स्थान प्राप्त किया। इछावर को तीसरी बार विजेता श्रेणी में अवार्ड मिलेगा जिसके अंतर्गत 15 लाख रूपए प्रदान किए जाएंगे। जिला अस्पताल सीहोर,सिविल असप्ताल आष्टा,सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र श्यामपुर तथा जावर,प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र वीरपुर डेम को प्रोत्साहन पुरस्कार मिलेगा।

         मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.प्रभाकर तिवारी ने जानकारी दी कि सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र इछावर का स्वास्थ्य सुविधाओं के उत्कृष्ट संचालन के लिए तीसरी बार कायाकल्य अवार्ड के लिए राज्य स्तर पर चयन किया गया है। अवार्ड के लिए अस्पताल का स्वास्थ्य सुविधायुक्त होने के साथ-साथ कायाकल्प अभियान के उच्च स्तरीय मापदण्डों के अनुरूप होना जरूरी है। परिसर में साफ-सफाई,पशुओं के प्रवेश पर रोक हेतु पर्याप्त व्यवस्था,सुरक्षा गार्डों की निगरानी,आवश्यकतानुसार फर्नीचर,कीटनाशक दवाओं का छिड़काव,दरवाजों तथा खिड़कियों में मच्छररोधी जालियां,फायर फाईटिंग प्रणाली,पैरामेडिकल स्टाफ का पर्याप्त प्रशिक्षण,प्रोटाकाल्स का समुचित पालन,शौचालय की पर्याप्त एवं साफ-सुथरी व्यवस्था,समस्त राष्ट्रीय कार्यक्रमों की आईईसी सामग्री का निर्धारित स्थानों पर प्रदर्शन,कार्यरत स्टॉफ का प्रोत्साहन सहित,प्रत्येक माह में कर्मचारियों की ग्रेडिंग सहित कई बिंदुओं को अवार्ड की श्रेणी में शामिल किया गया है। प्रथम अवार्ड मिलने पर विकासखण्ड इछावर बीएमओ डॉ.बी.बी.शर्मा,जिला चिकित्सालय का प्रोत्साहन पुरस्कार  के लिए चयनित होने पर सिविल सर्जन डॉ.भारत भूषण आर्य तथा अस्पताल प्रबंधक श्रीमती संजूलता भार्गव,सिविल अस्पताल आष्टा के लिए बीएमओ डॉ.प्रवीर गुप्ता,श्यामपुर के लिए डॉ.एच.पी.सिंह,सीएचसी जावर के लिए डॉ.अमीत माथुर, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र वीरपुर डेम के लिए प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉ.शुभांगिनी पटेल सहित संस्था सहयोगी समस्त कर्मचारियो की टीम को बधाई दी गई।

error: Content is protected !!