कलेक्टर ने दिलाई मतदान करने की शपथ, किया हस्ताक्षर अभियान का शुभारंभ
‘‘ सुरक्षित कार्यस्थल एवं जेण्डर सेंसेटाईजेशन अभियान के अन्तर्गत कार्यशाला संपन्न
सीहोर 28 मार्च,2019
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री गणेश शंकर मिश्रा की अध्यक्षता में महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला के दौरान कलेक्टर द्वारा मतदान करने की शपथ दिलाते हुए हस्ताक्षर अभियान का शुभारंभ भी किया गया। कलेक्टर ने कहा कि 18 वर्ष की उम्र के उपरान्त समस्त मतदाता मतदान अवश्य करें। बेंटियों का विवाह 18 वर्ष की उम्र के बाद ही करें। साथ ही बेंटियों को पढायें एवं आगे बढायें। कार्यस्थल पर महिलाओं की सुरक्षा भी अनिवार्य है।
महिलाओं का सशक्तिकरण तथा समाज की मुख्य धारा से जोडने एवं आत्मनिर्भर बनाने हेतु शासन द्वारा विभिन्न योजनायें एवं कानून बनाये गये है। कमिश्नर भोपाल संभाग भोपाल के निर्देशानुसार जिले में महिलाओं को कार्यस्थल पर सुरक्षा प्रदान किये जाने के उद्देश्य से ‘‘ सुरक्षित कार्यस्थल एवं जेण्डर सेंसेटाईजेशन अभियान चलाया जा रहा है।
इसी क्रम में सीहोर जिले में महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा बेटी बचाओं अभियान तथा लाडो अभियान अंतर्गत जिला स्तरीय कार्यशाला का आयोजन जिला पंचायत सीहोर के सभाकक्ष में किया गया। कार्यशाला में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री अरूण विश्वकर्मा, पुलिस अधीक्षक श्री शशीन्द्र चौहान, अपर कलेक्टर श्री विनोद कुमार चतुर्वेदी, उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री मेहताब सिंह गुर्जर , अनुविभागीय अधिकारी श्री वरूण अवस्थी, जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास श्रीमती रचना बुधोलिया, सहायक संचालक श्रीमती सुष्मिता बिल्लोरे, यूनिसेफ भोपाल से वीना मेंडके तथा पूजा सिंह समस्त परियोजना अधिकारी, पर्यवेक्षक महिला बाल विकास तथा समस्त अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे।
कलेक्टर द्वारा महिला सुरक्षा तथा निश्पक्ष मतदान हेतु शपथ दिलाई गई एवं समस्त आंगनवाडी कार्यकताओं को स्वयं मतदान करने तथा अन्य को भी मतदान हेतु प्रेरित करने संबंधी बात कही। साथ ही हस्ताक्षर अभियान का भी शुभारंभ कलेक्टर श्री मिश्रा द्वारा किया गया। जिले को बाल विवाह शून्य बनाने तथा बालिकाओं की सुरक्षा, शिक्षा संबंधी जानकारी प्रदान की। कार्यशाला में विशेष रूप से यूनिसेफ भोपाल से आमंत्रित सुश्री वीना मेंडके ने महिला पुरूष के लिंगानुपात में अंतर को कम करने संबंधी जानकारी प्रदान की।
इसी क्रम में विभाग द्वारा मतदान जागरूकता एवं बेटी बचाओं थीम पर रंगोली प्रतियोगीता का आयोजन किया गया। जिसमें प्रथम श्री गौतम, द्वितीय कु0 मनुषी, तृतीय कु0 प्रार्थना को ट्राफी तथा प्रमाण-पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया। कार्यशाला में उपस्थ्ति समस्त प्रतिभागीयों को फोल्डर पेन डायरी तथा पाठ्य सामग्री वितरीत की गई।
Leave a Reply