सीहोर : कर्जमाफी में गबन की शिकायत की जांच हेतु कलेक्टर ने किया जांच दल का गठन

कर्जमाफी में गबन की शिकायत की जांच हेतु कलेक्टर
ने किया जांच दल का गठन
सीहोर 25 सितंबर,2020
जिले की आष्टा तहसील अन्तर्गत जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक हकीमाबाद से जुड़ी सेवा सहकारी समिति दुपाड़िया अन्तर्गत आने वाले 6 ग्रामों दुपाड़िया, चुपाड़िया, चाचाखेड़ी, छापरी, मालीखेड़ी व केउखेड़ी के किसानों द्वारा 2018 में कर्ज माफी की राशि करीब साढ़े तीन करोड़ रुपये का गबन करने के संबंध में शिकायत की गई थी।
कलेक्टर श्री अजय गुप्ता द्वारा शिकायत प्राप्ति के बाद जांच दल का गठन किया गया है। जांचदल में उपायुक्त सहकारिता श्री भूपेन्द्र सिंह, सहायक लेखापाल जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक श्री विजय राठौर व वरिष्ठ कृषि विस्तार अधिकारी आष्टा श्री बीएस मेवाड़ा शामिल हैं। कलेक्टर ने संपूर्ण प्रकरण की जांच कर प्रतिवेदन तीन दिवस में प्रस्तुत करने के लिए निर्देशित किया गया है।