ऑन लाईन फ्रॉड की राशि बापस दिलाई
जेल कालोनी सीहोर निवासी आकांक्षा खरे द्वारा लिखित आवेदन प्रस्तुत किया गया। आवेदिका के अनुसार किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा दिनांक 18.3.19 को नौकरी का झांसा देकर आवेदिका के मोबाईल पर व्हाट्सएप के माध्यम से एसबीआई बैंक खाते का ओटीपी लेकर 1,500/-रू, 1,500/-रू, 400/-रू कुल 3,400/-रू की राशि आवेदिका के खाते से अज्ञात व्यक्ति द्वारा ट्रांसफर कर ली गई । आवेदिका से और अधिक राशि के लिये कहा गया तब आवेदिका को शक हुआ और पुलिस अधीक्षक कार्यालय सायबर सेल सीहोर को िकायत कि गई जिस पर पुलिस अधीक्षक सीहोर एस.एस.चौहान के निर्देानुसार त्वरित कर्यवाही करते हुये पता लगाया जाकर उक्त राा पेटीएम वॉलेट में भेजी गई, पेटीएम कम्पनी से संपर्क कर उक्त ट्रांजेकन को होल्ड कराया गया व दिनांक 5.4.19 को पेटीएम द्वारा राा 3,400/-रू आवेदिका आकांक्षा के खाते मे जमा कराने का बैंक का प्रमाण पत्र अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सीहोर श्री समीर यादव की उपस्थिति में दिया गया । उक्त सम्पूर्ण कार्यवाही में सायबर टीम की महत्वपूर्ण भूमिका रही ।
गुम मोबाईल पाकर खिला चेहरा

थाना कोतवाली क्षेत्रान्तर्गत आने वाली देवनगर कॉॅलोनी सीहोर निवासी ओमप्रका पिता बनवारीलाल वर्मा द्वारा अपना मोबाईल गुम हो जाने संबंधी एक लिखित आवेदन दिनांक 11.1.19 को पुलिस अधीक्षक कार्यालय सीहोर में दिया था जिसमें आवेदक के अनुसार उनका मोबाईल रेडमी कम्पनी मॉडल एम.आई.-5 किमती 11,300/-रू0 का नगर पालिका सीहोर के आस पास गुम हो गया था। उक्त िकायत पर पुलिस अधीक्षक सीहोर के निर्देानुसार कार्यवाही कर सायबर सेल द्वारा उक्त मोबाईल खोजा गया व दिनांक 9.4.19 को मोबाईल आवेदक ओमप्रकाश को अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सीहोर श्री समीर यादव की उपस्थिति में सुपुर्द किया गया
Leave a Reply