सीहोर: एक अपराधी को थाना हाजिरी व बाण्ड भरने का आदेश

एक अपराधी को थाना हाजिरी व बाण्ड भरने का आदेश
सीहोर 27 अप्रैल,2019
कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी श्री गणेश शंकर मिश्रा द्वारा एक अपराधी को 25 हजार रुपये का बाण्ड भरने व एक वर्ष तक थाना हाजिरी के आदेश जारी किए गए हैं। जिला दण्डाधिकारी ने मुकेश पिता ब्रजलाल दायमा निवासी महुकलां थाना बुधनी जिला सीहोर को एक वर्ष की अवधि के लिए थाना हाजिरी के आदेश जारी करते हुए 25 हजार रुपये का बाण्ड भरने के लिए दंडित किया है। भविष्य में वह किसी भी प्रकार की आपराधिक गतिविधियों में लिप्त नहीं रहेगा तथा आदेश जारी होने की तिथि से एक वर्ष तक प्रत्येक सोमवार को प्रात: 11 बजे संबंधित थाने (बुधनी) में अपनी उपस्थिति दर्ज करायेगा।