Take a fresh look at your lifestyle.

सीहोर : उत्कृष्ट स्कूल संचालन के लिए बैठक सम्पन्न।

29
Image

उत्कृष्ट स्कूल संचालन के लिए बैठक
सीहोर /स्थानीय,
शासकीय उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय क्रमांक 1 सीहोर के सभागार कक्ष में जिला समन्वयक प्राचार्य रविंद्र कुमार बांगरे की अध्यक्षता में, स्टाफ की बैठक स्कूल संचालन के लिए,  शासन की गाइडलाइन को ध्यान में रखते हुए और कोविड-19 के चलते हुए,
श्री बागरे ने कहा कि, विद्यालय संचालन के लिए सर्वप्रथम बच्चों के अभिभावकों की सहमति जरूरी है, इसके लिए कक्षा 9 से 12 के सभी कक्षा अध्यापकों को सहमति के लिए निर्देश दे दिए गए हैं।
साथ ही बैठक में चर्चा की गई की बच्चे सोशल डिस्टेंस का पालन करेंगे और सभी शिक्षक और छात्र छात्राएं मास्क  पहनेंगे।
स्कूल की कक्षाएं और परिसर के लिए प्रभारी नियुक्त किए गए हैं जो विद्यालय की साफ सफाई और सैनिटाइजर को समय-समय पर करवाते रहेंगे।
विद्यालय के मेन गेट पर पानी की टंकी रखकर साबुन से हाथ धोना और सेनीटाइजर मशीन लगाकर सेनीटाइज कर बच्चों की थर्मल टेस्टिंग की जावेगी।
इस प्रकार बैठक में विभिन्न तैयारियों पर, चर्चा की गई।
ताकि स्कूल संचालन में किसी प्रकार का व्यवधान उत्पन्न ना हो सके।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

error: Content is protected !!