December 5, 2023 7:42 am

सीहोर/इछावर : सेल्समेन से हुई लूट का पर्दाफाश, दो आरोपी गिरफतार, मोटर सायकल जप्त

सेल्समेन से हुई लूट का पर्दाफाश, दो आरोपी गिरफतार, मोटर सायकल जप्त

इछावर पुलिस ने गत दिवस सेल्समेन के साथ हुई लूट का अल्प अवधि में पर्दाफाश करते हुये दो आरोपियों को गिरफतार करने मे ंसफॅलता प्राप्त की हैं ।
उल्लेखनीय हैं कि 04 मई 19 को कमलसिंह पिता किशनलाल रूहेला निवासी ग्राम रूपाहेडा थाना बोडा जिला राजगढ हाल फील्ड आफिसर स्वतंत्र माईक्रोफिन प्राईवेट लिमिटेड शाखा इछावर कंपनी के कलेक्शन के लिए दोलतपुर, रूगनाथपुरा, रूपदी,रूपादा तरफ गया था जो कलेक्शन करने के बाद कलेक्शन की राशि 1 लाख 28 हजार 3 सौ रूपये एंव कंपनी के दस्तावेज और मोबाईल कंपनी के काले रंग के बेग में रखकर मोटर सायकल से रूगनाथपुरा से इछावर आ रहा था तभी करीबन 12 बजे दौलतपुर तरफ से दो अज्ञात लडके उम्र करीबन 25 वर्ष के हीरो एचएफ डीलक्स मोटर सायकल से आये और उसे चलती मोटर सायकल में लाठी मारी जो हेलमेट में लगकर मुंह में लगी जिससे वह मोटर सायकल सहित जमीन पर गिर गया इसके बाद दोनों ने मारपीट कर रूपयों से भरा बेग छुडा कर ले गए । घटना की रिपोर्ट पर अज्ञात बदमाशों के विरूद्ध अपराध धारा 394 भादवि का कायम कर विवेचना में लिया गया । वारदात की जानकारी मिलते ही पुलिस अधीक्षक सीहोर द्वारा मामले को गंभीरता पूर्वक लिया जाकर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सीहोर श्री समीर यादव एंव एसडीओपी नसगंज श्री प्रकाश मिश्रा के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी इछावर श्री अरविन्द्र कुमरे के नेतृत्व में आरोपी की धरपकड हेतु टीम गठित की गई । गठित टीम में उनि बी एल मालवीय, उनि आशीष तिलेठे चोकी प्रभारी लाड़कुई, प्रआर. रमेश मांझी, मप्रआर. सुरेखा पंवार, आर. चरणसिंह, आर. हरभजन, आर. फैजल, आर. देवराज दांगी, आर. मोती स्वामी आर. अतुल, आर.लखन धाकड , सैनिक विमसिंह, दिलीपसिंह को लगाया गया ।
गठित टीम द्वारा अथक प्रयास कर 06 मई 19 को आरोपियों के संबंध में कालियादेव मंदिर अलीपुर के पास होने की मुखबिर से सूचना मिलने पर घेराबंदी कर आरोपीगण ममलेश पिता रामचरण वर्मा उम्र 25 साल निवासी ग्राम दोलतपुर तथा मनोज पिता रामबगस मालवीय उम्र 23 साल निवासी ग्राम रूगनाथपुरा को गिरफ्तार कर आरोपी ममलेश वर्मा से घटना में प्रयुक्त मोटर सायकल कीमती 40,000 रूपये एंव 40,500 रूपये नगदी तथा आरोपी मनोज मालवीय से 29,740 रूपये कुल मशरूका 110,240 रूपये अल्प अवधि में जप्त कर ने में सफॅलता प्राप्त की गई । आरोपीगणो को एक दिन का पीआर लेकर न्यायालय पेश किया गया। टीम के सदस्यों को पुलिस अधीक्षक सीहोर द्वारा इनाम की घोषणा की हैं ।

Share on facebook
Share on twitter
Share on whatsapp
Share on reddit
Share on telegram

Leave a Comment

ताज़ा खबर

प्रदेश में कोरोना संक्रमण में तेजी से गिरावट मुख्यमंत्री कोविड उपचार योजना में 10 हजार से अधिक मरीजों का नि:शुल्क इलाज मुख्यमंत्री श्री चौहान ने प्रदेश में कोरोना की स्थिति एवं व्यवस्थाओं की समीक्षा की 

हमसे जुड़े

error: Content is protected !!