सीहोर इछावर नाबालिक के अपहरण का आरोपी पुलिस गिरफ्त में
4 फरवरी को फरियादी रामभरोस कोरकु निवासी मो जापानी की रिपोर्ट पर अज्ञात आरोपी द्वारा नाबालिक लड़की का अपहरण करके ले जाने पर अपराध पंजीबद्ध किया गया था पुलिस अधीक्षक द्वारा मामले को गंभीरता से लेते हुए एक टीम का गठन किया गया टीम में थाना प्रभारी अरविंद कुमरे सहायक उपनिरीक्षक देवेंद्र सिंह यादव प्रधान आरक्षक सुरेखा पवार आरक्षक चरण सिंह और सैनिक विक्रम को लगाया गया टीम द्वारा लगन और मेहनत से आरोपी की तलाश की गई जितेंद्र कोरकु उम्र 26 वर्ष निवासी से बनिया परिहार को गिरफ्तार किया गया और उसके गिरफ्त से अपहृत बालिका को बरामद करने में सफलता हासिल की पुलिस अधीक्षक द्वारा उत्साहवर्धन हेतु टीम को उचित इनाम देने की घोषणा की गई
Post Views: 27