Take a fresh look at your lifestyle.

सीहोर/आष्टा : स्ववित्तीय से शासकीय किया जाए शहिद भगतसिंह महाविद्यालय एनएसयुआई

78
Image

स्ववित्तीय से शासकीय किया जाए शहिद भगतसिंह महाविद्यालय एनएसयुआई
आष्टा। शहिद भगतसिंह महाविद्यालयस आष्टा में एनएसयुआई के प्रभारी प्राचार्य को उच्च शिक्षा मंत्री नाम ज्ञापन सौंपा गयां जिसमें मांग की गई कि शहिद भगतसिंह महाविद्यालय में कई कोर्स स्वंय के खर्चे पर चलते है, जिसका व्यय अधिक होने से मजबुर होकर छात्र अपनी पढाई से वंचित हो रहे है जबकि स्ववित्तीय की फीस अशासकिय महाविद्यालय से कई ज्यादा है। जिला प्रवक्ता अन्वेश पटेल ने बताया कि आष्टा तहसील में एक मात्र महाविद्यालय होने के बाद भी कक्षाएं छात्रो के भरोसे ही चल रही है, वही देवेन्द्र परमार ने बताया कि शासन के नियमानुसार 3 वर्षो के बाद भी स्ववित्तीय कोर्सेस को शासकिय किया जाना चाहिए, इसके बाबजुद भी इससे भी अधिक वर्ष बीत चुके है फिर भी पूर्ण रूप से शासकीय नही हो सका। अगर महाविद्याालय उचित निर्णय नही लेगी तो संगठन उक्त आंदोलन के लिए बाध्य रहेगा।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

error: Content is protected !!