Take a fresh look at your lifestyle.

सीहोर/आष्टा : स्वच्छता जागरूकता से ही हमारा शहर बनेगा नंबर वन

172
Image

स्वच्छता जागरूकता से ही हमारा शहर बनेगा नंबर वन

स्वच्छ भारत मिशन एवं स्वच्छ सर्वेक्षण 2020 21 के अंतर्गत नगर पालिका परिषद आष्टा के अनुविभागीय अधिकारी श्रीमान विजय कुमार मंडलोई एवं मुख्य नगरपालिका अधिकारी श्री नंदकिशोर पारसनिया सहायक यंत्री श्री देवेंद्र सिंह चौहान के निर्देशानुसार जन जागरूकता अभियान के द्वारा नगर वासियों   को स्वच्छता की शपथ दिलाई और साफ सफाई के बारे में समझाया गया और कोविड-19 की रोकथाम के लिए उपाय बताया गया  हमारे मुंह पर मास्क होना अनिवार्य है, हमारे हाथों को बार बार अच्छी तरह धोना चाहिए बार-बार सेनीटाइजर करें  2 गज की दूरी बनाए रखें तथा  सोशल डिस्टेंसिग का पालन करें आम नागरिकों से अपील है,की गीला कचरा एवं सूखा कचरा अलग-अलग डस्टबिन में रखना चाहिए चार प्रकार के कचरे के बारे में समझाइश दी गई जिसमें गीले और सूखे कचरे एवं घरेलू हानिकारक कचरा और  सैनिटरी वेस्ट आदि के बारे में जानकारियां दी गई और नगर वासियों से अनुरोध किया गया कि आप कचरे को  कचरा वाहन में अलग-अलग करके ही डालें

1. गीला कचरे में,  सब्जी की  कतरन, पेड़ पौधों की          पत्तियां राख,  जूठन, फल फ्रूट के छिलके इत्यादि

2.   सूखे कचरे में, कागज पेपर पन्नी प्लास्टिक की बोतल कांच लकड़ी के टुकड़े, इत्यादि

3. घरेलू हानिकारक कचरे में,पेंट ड्रम, कीटनाशक के डिब्बे, एल ईडी बल्ब, ट्यूबलाइट, एक्सपायर दवाइयां, टूटे हुए पारा, थर्मामीटर, इस्तेमाल की गई बेटियां आदि      l

4.सेनेटरी वेस्ट में,डायपर एवं सैनिटरी नैपकिंस, मास्क पी. पी. ई. किट गल्‍बश आदि के बारे में लोगों को समझाइश दी गई

जिसमें फोज एकेडमी के शिक्षक दीपक ठाकुर एवं स्टूडेंट उपस्थित थे

Leave A Reply

Your email address will not be published.

error: Content is protected !!