सोसाइटी के सहायक सेल्समैन के साथ ग्रामीण ने की मारपीट, जान से मारने की दी धमकी ,प्रमाण उपलब्ध कराने के बाद भी पुलिस ने प्रकरण दर्ज नहीं किया
आष्टा। आष्टा थाना अंतर्गत ग्राम बागेर की सेवा सहकारी समिति में सहायक मैनेजर के साथ ग्राम के ही व्यक्ति जो कि यूरिया खाद लेने के लिए आया था , ने मारपीट कर जान से मारने की धमकी दी ।जिसका वीडियो पुलिस को उपलब्ध कराया गया ,लेकिन पुलिस ने प्रकरण दर्ज नहीं किया।
बागेर सेवा सहकारी समिति के सहायक सेल्समैन राजेंद्र सिंह पिता रामसिंह सेधव ने बताया कि 15 अक्टूबर गुरुवार की सुबह 10 बजे के करीब ग्राम के मानसिंह पिता भैरुसिंह सेंधव आए और उन्होंने फरियादी के साथ गाली गलौज कर मारपीट की ।वहां उपस्थित ग्रामीणों व सोसायटी के अन्य ने बीच बचाव किया । उक्त घटना की सूचना जिला सहकारीीी केंद्रीय बैंक आष्टा केेे प्रबंधक हुकम सिंह राजपूत को दी गई और उन्होंनेे राजेंद्र सिंह सेंधव को रिपोर्ट दर्ज कराने थाने भेजा एवं अपनेे वरिष्ठ कार्यालय को अवगत कराया समाचार लिखे जाने तक उक्त मारपीट के शिकार हुए सरकारी कर्मचारी की रिपोर्ट दर्ज नहीं की गई।
Leave a Reply