Take a fresh look at your lifestyle.

सीहोर/आष्टा : व्यापारी महासंघ का हुआ गठन।

41
Image

व्यापारी महासंघ का हुआ गठन।
आष्टा()कोरोना के चलते उसके आमजन में लगातार तेजी से बढ़ रहे संक्रमण की रोकथाम के लिए सभी व्यापारी संघठनो के अध्यक्ष की एक विशेष बैठक स्थानीय लक्ष्मी फ़ास्ट फ़ूड के नवीन हाल में सम्प्पन हुई। सर्वप्रथम कोरोना काल के चलते उसके व्यापारी वर्ग सहित आमजन में बढ़ रहे संक्रमण की चिंता को लेकर व्यापारी एकता से कोविड19 के खिलाफ खड़ा हो बाजार की स्थिति को संयमित ओर नियमित करने तथा अपने ओर अपनो की जान बची रहे इस पर नगर के संजय सोनी बन्टू ने अपनी बात रखते हुए व्यपारी एकता और संगठन को उत्साहित करते हुए व्यपारी महा संघ के गठन का प्रस्ताव रखा जिसे सभी उपस्थित व्यापारी अध्यक्षगणों ने सर्वसहमति प्रदान कर इसे नगर के लिए सही कदम बताया।सभी व्यापारी अध्यक्ष ने मिलकर कोरोना काल के लिए व्या महासंघ के 5 संयोजक का चुनाव किया जिनमे अनाज व्या.के रूपेश राठौर,सराफा से गणेश सोनी गोलू किराना व्या के पंकज जी राठी, कपड़ा व्या देवानंद जी भोजवानी,सब्जी व्या नरेंद्र कुशवाह को सयोंजक बनाया गया इस अवसर पर बर्तन व्या अध्यक्ष पंकज नाकोड़ा, जनरल स्टोर व्या पल्लव प्रगति,हार्डवेयर मशीनरी व्या लक्ष्मी नारायण मेवाडा फल विक्रेता अध्यक्ष राइन जुबेर जूता चप्पल व्या अध्यक्ष राजू चौरसिया दादी कटिंग व्या रोहित सेन रखे। सीमेंट सरिया व्या संजय अग्रवाल की उपस्थित रहे। सभी ने करतल ध्वनि से सभी नवनियुक्त संयोजकों का करतल ध्वनि से स्वागत वही  स्वल्पाहार ओर चाय से सभी का स्वागत् आदेश शर्मा ने अंत मे सभी व्यापारी संगठनों का  आभार संजय सोनी बन्टू ने किया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

error: Content is protected !!