सीहोर/आष्टा : वैकल्पिक चिकित्सा पद्वति आज के समय की आवश्यकता- पूर्व नपाध्यक्ष कैलाश परमार

वैकल्पिक चिकित्सा पद्वति आज के समय की आवश्यकता- पूर्व नपाध्यक्ष कैलाश परमार

आष्टा – हमारे भारत के ऋषि मुनि, शास्त्रो ने हमेशा यही ज्ञान कराया हैं कि शरीर को स्वस्थ रखना मनुष्य का प्रथम कर्तव्य हैं। आज से समय में हमारे आहार रासायनिक खाद्य पदार्थो, कीटनाशक दवाईयो के जहरीले प्रभाव के कारण आज दूषित होते जा रहे हैं। मेडिकल विज्ञान एवं शास्त्रो के आधार पर शरीर को विभिन्न रोगो से निवारण के लिय फीजियोथैरेपी एक कारगार चिकित्सा पद्वति हैं। वैकल्पिक चिकित्सा पद्धति में आज के समय में फीजियोथेरेपी बेहतर परिणाम विभिन्न रोगो में दे रही हैं। आष्टा नगर में नवीन फीजियोथेरेपी सेंटर के शुभारंभ से क्षैत्रवासियो को बेहतर सुविधायें मिलेगी, उक्त आशय के उद्गार पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष कैलाश परमार ने डॉ0 दीपा फीजियोथेरेपी संस्थान के शुभारंभ अवसर पर व्यक्ति किये। शुभारंभ अवसर पर पूर्व ऐल्डरमेन नगरपालिका आष्टा प्रदीप प्रगति, पूर्व पार्षद नरेन्द्र कुशवाह, समाजसेवी श्यामसुंदर भूतिया, निरंकारी मिशन प्रमुख लालजीराम उपस्थित थे। कार्यक्रम के प्रारंभ में डॉ0 दीपा के सहपाठी डॉ0 पंकज परमार ने सभी अतिथिगणो का पुष्प माला से स्वागत किया।

error: Content is protected !!