सीहोर/आष्टा : लापता लाश की हुई शिनाख्त, पुलिस गुमशुदगी में दर्ज थी थाना सोनकच्छ में रिपोर्ट

आज दिनांक 29/10/2020को थाना पार्वती क्षेत्र के तुलसीराम ढाबे के सामने पगरियाघाटी पर एक अज्ञात महिला की डेड बॉडी लावारिस हालत में मिली थी जिसकी उम्र 50 55 साल के लगभग थी जिसके कपड़े का रंग गुलाबी रंग का ब्लाउज हल्का पीला रंग की साड़ी पहनी हुई है
उक्त महिला के लड़के इंदर सिंह दुव्रारा थाना सोनकच्छ में गुमशुदा की रिपोर्ट दर्ज करवाही थी
आज दिनांक 31/10/2020 को उक्त महिला की पहेचान सोशल मीडिया के माध्यम से उक्त महिला की पहचान गीता बाई पति गणपत जाति बागरी उम्र 55 साल निवासी खेड़ा खजुरिया थाना सोनकच्छ जिला देवास के रूप में
पुत्र इंदर सिंह पिता गणपत जाति बागरी उम्र 24 साल निवासी खेड़ा खजुरिया ने की है उक्त महिला का शव आज विधिवत परिवार वालो को दिया जावेगा