
शहीद भगत सिंह शासकीय स्नातक महाविद्यालय आष्टा जिला सीहोर मध्य प्रदेश की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के बाल संरक्षण क्लब द्वारा 16 से 22 नवंबर 2020 तक आयोजित बाल संरक्षण सप्ताह आज दिनांक 19 नवंबर 2020 को
बाल अधिकार सप्ताह के अंतर्गत बाल विवाह पर आधारित नाटक कर जनता को किया जागरूक किया गया।
कार्यक्रम अधिकारी डॉ ललिता राय व श्री विनोद पटीदार द्वारा 16 नवंबर से 22 नवंबर 2020 तक बाल अधिकार सप्ताह के अंतर्गत 7 दिन 7 मुद्दे के बारे में स्वयंसेवकों को जानकारी दी। बाल अधिकार सप्ताह के पोस्टर को सोशल मीडिया पर पोस्ट करने के बारे में भी बताया गया एवं आगामी दिवस में बाल अधिकार सप्ताह पर निरंतर कार्य करने हेतू प्रेरित किया गया।
इस कार्यक्रम का आयोजन बाल संरक्षण क्लब की अध्यक्ष श्रोनिका मल्होत्रा के नेतृत्व एवं महाविद्यालय की राष्ट्रीय सेवा कार्यक्रम योजना अधिकारी डॉ ललिता राय व श्री विनोद पटीदार के मार्गदर्शन में किया गया एवं स्वयं सेवक हेमलता ,पंकज उज्ज्वल, निर्मल चौहान , धर्मेन्द्र प्रजापती,शकील खान, भुपेन्द्र बागवान ,सपना बिर्गादिया,रोहित मालवीय,फैजान खान ,दिपक उज्ज्वल,रशीद खान ने कार्यक्रम में बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया।