सीहोर/आष्टा : प्लास्टिक प्रदूषण रोकने युवा आये मैदान में,वर्थलेस वेस्ट का अनूठा कदम।

सीहोर जिले के आष्टा में युवक/ युवतियों ने निकाला प्लास्टिक प्रदूषण रोकने का नया तरीका । दिया नया नाम वर्थ वेस्ट । आष्टा के पूर्व पार्षद, कालू भट्ट शैलेश राठौर, नरेंद कुशवाह समाज सेवी राजू जायसवाल एडवोकेट सुरेंद्र परमार ने वेस्ट प्लास्टिक सोप कर किया आज से प्लास्टिक हटाओ प्रकृति बचाओ अभियान का शुभारंभ।
आष्टा नगर के जागरूक युवाओं के समूह ने । वेस्ट प्लास्टिक को इकठ्ठा कर उसका सदउपयोग करने के लिए। वेस्ट प्लास्टिक से अन्य सामान तैयार करने का अभियान शुरू किया है । जो हर रविवार जारी रहेगा ।

श्री राममंदिर के सामने वेस्ट प्लास्टिक लेने के लिए युवा खड़े होकर । लोगों को प्लास्टिक से होने वाले नुकसान के बारे में जानकारी दे रहे है। वही वेस्ट प्लास्टिक इकट्ठा कर उसके रोव मटेरियल बनाकर अन्य सामग्री बनाने का काम भी करेंगे।
युवाओं का कहना है कि प्लास्टिक कभी खत्म नही होता

,प्लास्टिक से प्रकृति को भी बड़ा नुकसान हो रहा है। वही अन्य जीवप्रणियो पर भी इसका बुरा असर पड़ रहा हैं ।
दूसरी ओर जगह जगह जो प्लास्टिक के बैग ओर वेस्ट पोलोथिन, यहाँ वहाँ बिखरी पड़ी दिखाई देती है। इस तरह के अभियान के चलाने से नगर भी स्वच्छ दिखेगा। हमें स्वछता के प्रति भी लोगो को जागरूक करना होगा ।तभी प्रकृति का सम्मान होगा।

 

error: Content is protected !!