Take a fresh look at your lifestyle.

सीहोर / आष्टा : पुराने दशहरे मैदान पर रावण और मेघनाथ के पुतले का होगा दहन क्षेत्रीय विधायक ने किया भूमि पूजन

309
Image
पुराने दशहरे मैदान पर रावण और मेघनाथ के पुतले का होगा दहन क्षेत्रीय विधायक ने किया भूमि पूजन
प्राचीन खेडापति मार्ग गोकुलधाम के पास पुराना दशहरा मैदान पर इस वर्ष भी 51 फीट रावण और 31 फीट के मेघनाथ का दहन होगा इसकी जानकारी देते हुए दशहरा उत्सव समिति के संयोजक कालू भट्ट ने बताया कि इस वर्ष पुराना दशहरा मैदान में दशहरा उत्सव समिति के अध्यक्ष प्रसांत राकेश श्रीवास्तव के नेतृत्व में भव्य रूप से इस रावण दहन आयोजन को संपन्न किया जाएगा जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में क्षेत्रीय विधायक श्री रघुनाथ सिंह मालवीय जनपद अध्यक्ष श्रीधरा सिंह पटेल सहित शहर के सभी जनप्रतिनिधि गण उपस्थित रहेंगे आज क्षेत्रीय विधायक श्री रघुनाथ सिंह मालवीय ने इस अवसर पर आयोजन स्थल पर रावण दहन स्थान का भूमि पूजन किया वही रावण स्थल पर तैयारियां युद्ध स्तर पर प्रारंभ हो चुकी है इस अवसर पर दशहरा उत्सव समिति अध्यक्ष प्रसांत राकेश श्रीवास्तव संयोजक कालू भट्ट मार्केटिंग सोसायटी के पूर्व अध्यक्ष कृपाल सिंह पटाडा विष्णु परमार आनंद गोस्वामी पूर्व पार्षद सुभाष नामदेव चंद्रप्रकाश जी गौतम आनंद डोंगरे रवि नामदेव लखन मेवाड़ा सुशील उज्जैनिया भुरू डोंगरे कमलेश नामदेव अमित गौतम गोलू खत्री मोंटू कोरी रिंकू नामदेव नामदेव गजु नामदेव मनीष प्रजापति शेखर विश्वकर्मा सुमित प्रजापति अशोक डोंगरे राजू सोनी जीतू चौहान मनीष नाकेदार आदि समिति के लोग उपस्थित थे

Leave A Reply

Your email address will not be published.

error: Content is protected !!