पुराने दशहरे मैदान पर रावण और मेघनाथ के पुतले का होगा दहन क्षेत्रीय विधायक ने किया भूमि पूजन
प्राचीन खेडापति मार्ग गोकुलधाम के पास पुराना दशहरा मैदान पर इस वर्ष भी 51 फीट रावण और 31 फीट के मेघनाथ का दहन होगा इसकी जानकारी देते हुए दशहरा उत्सव समिति के संयोजक कालू भट्ट ने बताया कि इस वर्ष पुराना दशहरा मैदान में दशहरा उत्सव समिति के अध्यक्ष प्रसांत राकेश श्रीवास्तव के नेतृत्व में भव्य रूप से इस रावण दहन आयोजन को संपन्न किया जाएगा जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में क्षेत्रीय विधायक श्री रघुनाथ सिंह मालवीय जनपद अध्यक्ष श्रीधरा सिंह पटेल सहित शहर के सभी जनप्रतिनिधि गण उपस्थित रहेंगे आज क्षेत्रीय विधायक श्री रघुनाथ सिंह मालवीय ने इस अवसर पर आयोजन स्थल पर रावण दहन स्थान का भूमि पूजन किया वही रावण स्थल पर तैयारियां युद्ध स्तर पर प्रारंभ हो चुकी है इस अवसर पर दशहरा उत्सव समिति अध्यक्ष प्रसांत राकेश श्रीवास्तव संयोजक कालू भट्ट मार्केटिंग सोसायटी के पूर्व अध्यक्ष कृपाल सिंह पटाडा विष्णु परमार आनंद गोस्वामी पूर्व पार्षद सुभाष नामदेव चंद्रप्रकाश जी गौतम आनंद डोंगरे रवि नामदेव लखन मेवाड़ा सुशील उज्जैनिया भुरू डोंगरे कमलेश नामदेव अमित गौतम गोलू खत्री मोंटू कोरी रिंकू नामदेव नामदेव गजु नामदेव मनीष प्रजापति शेखर विश्वकर्मा सुमित प्रजापति अशोक डोंगरे राजू सोनी जीतू चौहान मनीष नाकेदार आदि समिति के लोग उपस्थित थे