थाना पार्वती(आष्टा) पुलिस को चोरी गई मोटर साइकिल व अपहृत नाबलिग बालिका को दस्तयाब करने मे सफलता मिली
1. दिनांक 17-09-2019 को थाना पार्वती पर फरियादी द्वारा रिपोर्ट किया कि आज करीब 1:30 बजे से 2:00 के बीच मेरी मोटरसाइकिल क्र. एमपी 37 एमएस 7263जो कि मेरे किराए के मकान रॉयल कॉलोनी के सामने रखी हुई थी को कोई अज्ञात व्यक्ति चुरा कर ले गया है और उसमें जीपीएस लगा हुआ है ,जिसकी रिपोर्ट पर थाना पार्वती अपराध क्रमांक 326 / 20 धारा 379 का कायम कर विवेचना में लिया गया तथा वरिष्ठ अधिकारियों को सूचित किया जिस पर श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय श्री एस.एस.चौहान जिला सीहोर, श्रीमान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय श्री समीर यादव जिला सीहोर के निर्देशन में एवं श्रीमान अनुविभागीय अधिकारी महोदय श्री मोहन सारवान के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी पार्वती प्रवीण जाधव के नेतृत्व में थाना स्तर पर टीम गठित की गई है।
उक्त टीम द्वारा माल-मुल्जिम की तलाश मे फरियादी को हमराह लेकर जीपीएस लोकेशन के आधार पर कंजर डेरा रवाना हुए । जीपीएस से प्राप्त लोकेशन कंजर डेरा माधोपुर एवं देवड़ा के बीच नाले में मोटरसाइकिल पड़ी मिली जिसे कब्जा पुलिस लिया गया मोटरसाइकिल को प्रकरण में विधिवत जप्त कर बरामद किया गया बाद आरोपी की तलाश हेतु कंजर डेरों में पूछताछ की जहां पर केवल महिलाएं ही मिली कोई पुरुष नहीं मिला जिन्होंने मोटर सायकल व चोर के संबंध कीसी प्रकार की कोई जानकारी ना होना बताया
सराहनीय भूमिकाः- थाना प्रभारी उ.नि.प्रवीण जाधव,सउनि लोक सिंह मरावी , प्रआर. रामजी सिंह आरक्षक मनोज आरक्षक अतुल आदि
2. दिनांक 24.7.20 को विक्रमसिंह द्वारा उसकी नाबालिग लडकी को बहला –फुसलाकर भगा ले जाने की रिपोर्ट किया जिस पर थाना पार्वती मे अपराध क्रमांक 271/20 धारा 363 भादवि. का कायम कर विवेचना मे लिया गया ।मुखबिर द्वारा सूचना मिला की उक्त प्रकरण मे अपहृता को आरोपी अपने साथ मौरवी गुजरात ले गया है जिस पर पर श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय श्री एस.एस.चौहान जिला सीहोर, श्रीमान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय श्री समीर यादव जिला सीहोर के निर्देशन में एवं श्रीमान अनुविभागीय अधिकारी महोदय श्री मोहन सारवान के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी पार्वती प्रवीण जाधव के नेतृत्व में थाना स्तर पर टीम गठित की गई है।
उक्त टीम आरोपी व अपहृता की तलाश मे मौरवी गुजरात रवाना हुये जहाँ पर स्थानीय पुलिस की मदद से अपहृता को आरोपी चेतन पलासिया पिता करणसिंह उम्र 22 नि. ग्राम हीरापुर के कब्जे से दस्तयाब कर आरोपी को गिरफ्तार कर थाने लाये ।
सराहनीय भूमिकाः- थाना प्रभारी उ.नि.प्रवीण जाधव,प्रउनि. प्रिया परते,सउनि लोक सिंह मरावी , महिला आरक्षक रंजना पवाँर,आरक्षक कुंदन चौधरी,सैनिक सुनिल आदि.
Leave a Reply