
पल्लव प्रगति जनरल स्टोर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष बने।
आष्टा – जनरल स्टोर्स का व्यापार व्यवसाय करने वाले सभी व्यापारियों की एक अति महत्वपूर्ण बैठक सम्पन्न हुई जिसमें नगर आष्टा में जनरल स्टोर्स एवं स्टेशनरी एसोसिएशन का गठन हुआ जिसमें सर्वसम्मति से पल्लव प्रगति एडवोकेट को एसोसिऐशन का अध्यक्ष नियुक्त किया गया एवं साथ ही उपाध्यक्ष के पद पर जितेन्द्र ठाकुर, सचिव के पद पर पवन रांका एवं कोषाध्यक्ष के पद पर शरद जैन को चुना गया। इस मौके पर समिति के संरक्षकगण एंव मार्गदर्शकगण के रूप में अनिल प्रगति, जितेन्द्र ठाकुर, अशोक रांका, निर्मल जैन विशेष रूप से उपस्थित थे। एसोसिएशन के उक्त पदाधिकारियो की नियुक्ति पर देवेन्द्र जैन, अशोक जैन, रतन टेलर, मनोज रूणवाल, नरेन्द्र पोरवाल, कोमल जैन, कविश माथुर, नवीन शर्मा, नीरज जैन, अनुराग जैन, चिंटु जैन, उमेश मुकाती, बलवान ठाकुर, दिनेश सेलेरियो, प्रतीक जैन, शुभम पोरवाल, सौरभ जैन सहित एसोसिएशन के संरक्षक एवं सदस्यगणो ने अपनी शुभकामनायें प्रेषित की।