Take a fresh look at your lifestyle.

सीहोर/आष्टा : परशुराम सेना पुजारी संघ ने सौपा ज्ञापन।

17
Image

आष्टा। परशुराम सेना पुजारी संघ आष्टा द्वारा तहसील कार्यालय पहुंचकर अनुविभागीय अधिकारी महोदय (राजस्व) रवि वर्मा को पुजारी संघ अध्यक्ष रघुनन्नद शर्मा के नेतृत्व में अपनी विभिन्न मांगो को लेकर माननीय मुख्यमंत्री जी के नाम ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन के माध्यम से परशुराम सेना पुजारी संघ ने अपनी मांग प्रमुख रूप से इस प्रकार रखी। ब्राहम्ण आयोग का गठन हो, गरीब ब्राहाम्ण पुजारियो को संबंल योजना में जोडा जाए, म.प्र. के सभी जिलो में परशुराम मंदिर एवं मंगल भवन बनवाने के लिए भूमि उपलब्ध कराई जाये, परशुराम जन्म स्थली जानापाव में परशुराम वैदिक विश्व विद्यालय की स्थापना हो, मंदिरो के जमीन की नीलामी पर तत्काल रोक हो एवं मंदिरो की भूमि पुजारियो के नाम हो, गौ माता की सुरक्षा के लिए गौ संरक्षण विभाग बनाकर गौ माता को सुरक्षित किया जाए एवं आरक्षण ओर एस सी एस टी एक्ट मे ं कोर्ट का फैसला सर्वमान्य हो। ज्ञापन सौंपने वालो में अध्यक्ष रघुुनन्दन शर्मा, पं. रामु शर्मा, पं. राजेन्द्र पाठक, पं. श्रवण शर्मा, पं. सुनील शर्मा, पं. राकेश शर्मा, पं. दिनेश शर्मा, पं. लखन शर्मा, पं. कपिश शर्मा, पं. राजेश शर्मा, पं. पुरूषोंत्तम शर्मा, पं. रूद्र व्यास आदि पुजारी संघ के सदस्य उपस्थित थे ।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

error: Content is protected !!