नगर में फिर तैयार हुआ सेल्फी पाइंट
आष्टा। नगर के प्राचीन एवं प्रसिद्ध खेडापति कमल तालाब पर नगरपालिका द्वारा तैयार किया गया सेल्फी पाइटं (आइ लव आष्टा) में जो कि कुछ शरारती तत्वो द्वारा कुछ दिनों पहले तोड फोड कर दी गई थी। इसे दोबारा मुगली के अंशु ठाकुर, दिगराज ठाकुर, सुनील चैधरी जोगेन्द्र ठाकुर, द्वारा उसे पुनः प्लास्टीक पंेट से व्यवस्थित कर दिया गया। उक्त स्थान आष्टा नगर का रमणीक स्थल है जिससे कि आष्टा में रोनक बनी रहती है पूर्व में यह स्थान नगरपालिका द्वारा तेयार तो कर दिया गया था परंतु इसी बीच कुछ शरारती तत्वो के कारण यह स्थान अस्त व्यस्त हो गया था नगर आष्टा आभारी रहेगा इन युवा टीम का जिनके द्वारा पुनः इसे व्यवस्थित कर दिया गया
Post Views: 13