
धोखाधड़ी सहित अन्य संगीन वारदातों में फरार चल रहे ईनामी जालसाज के रसूख पर प्रशासन ने मंगलवार को तगड़ा प्रहार किया. भू माफिया द्वारा पपनास नदी के समीप लगभग 12 एकड़ शासकीय जमीन पर कब्जा कर खेती की जा रही थी, प्रशासन द्वारा उक्त जमीन को मुक्त कराया.
अतिक्रमणकर्ता. देवकरण वल्द दरियाब जाति पवार निवासी किलेरामा द्वारा मौजा मुरादपुरा सर्वे नंबर 2,3,26/1 रकबा क्रमशः 1.121 हे. 0.260 हे. 2.183 हे. निस्तार कुल रकबा 3.567 हे . एवं मौजा किलेरामा स्थित रकवा 1.352 हे. दोनों ग्रामो का कुल रकबा 4.919 हे. (12एकड़ ) उक्त भूमि में अतिक्रमण किये जाने से प्रकरण क्रमांक 0023/अ- 68/2020-21 एवं प्रकरण 24/अ -68/2020-2021 दर्ज कर दिनांक 15/12/2020 को बेदखली आदेश जारी किया गया है।
प्रशासन द्वारा इन दिनों भू माफियाओं के खिलाफ अभियान छेड़ रखा है. इसी तारतम्य में प्रशासन द्वारा ग्राम किलेरामा निवासी देवकरण आ. दरियाव पंवार के खिलाफ कार्रवाई को अंजाम दिया गया. बताया जाता है कि आरोपी ने लगभग डेढ़ करोड़ रुपए की शासकीय भूमि पर न केवल कब्जा कर रखा था, बल्कि उसके द्वारा फसल बोकर प्रशासन को खुली चुनौती भी दी जा रही थी. एसडीएम विजय मंडलोई के नेतृत्व में तहसीलदार रघुवीर सिहं मरावी और टीआई सिद्धार्थ प्रियदर्शन अमले के साथ पहुंचे. इस मौके पर किसी भी अप्रिय स्थिति से निपटने के लिए भारी पुलिस बल भी मौजूद था.
आरोपी की पत्नी को किया गिरफ्तार
कार्रवाई के दौरान देवकरण परमार की पत्नी सौरम बाई के अलावा एक अन्य महिला सीमा बाई को गिरफ्तार किया गया, जबकि देवकरण परमार और उसका पुत्र राहुल परमार फरार बताए जाते हैं. आरोपी पिता-पुत्र लंबे समय से फरार चल रहे हैं. उनके खिलाफ थाना आष्टा में कई मामले दर्ज हैं. आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए एसपी एसएस चौहान द्वारा एक-एक हजार रुपए का ईनाम घोषित किया है.